PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से 8 दिन तक पूछताछ करेगी एनआईए, कोर्ट से मिली रिमांड

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को रांची लाए जाने के बाद सोमवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया. रिमांड की अवधि आज से ही शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 1:51 PM

रांची, राजलक्ष्मी. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर रांची लाए जाने के बाद सोमवार को उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. दिनेश गोप की पेशी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. इस दौरान मोस्ट वांटेड नक्सली दिनेश गोप का चेहरा काले कपड़े से ढका था. पेशी के बाद कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया. रिमांड की अवधि आज से ही शुरू हो गई है.

रविवार शाम रांची लाया गया दिनेश गोप

झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुके पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि इस खूंखार नक्सली को पड़ोसी देश नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि दिनेश गोप को कहां से गिरफ्तार किया गया. लेकिन, दिल्ली से उसे रांची लाये जाने की पुष्टि है. रविवार शाम 5:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उसे दिल्ली से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर लाया गया.

दिनेश गोप पर थे 30 लाख के इनाम

दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं एनआईए ने भी उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. इस तरह उस पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम था. इस शख्स ने पिछले दो दशक से झारखंड के अलग-अलग जिलों में आतंक मचा रखा था. झारखंड में उस पर करीब 150 मुकदमे दर्ज हैं.

दिनेश गोप पर कई संगीन आरोप

पीएलएफआई सुप्रीमो और झारखंड पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड नक्सली दिनेश गोप का लंबा आपराधिक इतिहास है. दिनेश गोप पर कई संगीन आरोप हैं. सुरक्षा बलों पर हमला करने के अलावा उस पर लेवी वसूलने, लेवी के लिए ठेकेदारों-व्यापारियों को धमकी देने और उन्हें डराने-धमकाने के भी आरोप हैं. इतना ही नहीं, दिनेश गोप पर टेरर फंडिंग के भी आरोप हैं. टेरर फंडिंग मामले में ही एनआईए ने उसके खिलाफ जांच शुरू की थी.

Also Read: झारखंड: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की बोलती थी तूती, थ्री लेयर थी सिक्योरिटी, आया शिकंजे में

Next Article

Exit mobile version