18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Special: पीएम आवास योजना का काम ऑनलाइन पूरा, धरातल पर है अधूरा, BDO ने दिए जांच के आदेश

प्रधानमंत्री आवास के कई लाभुक हैं. इनके आवास का निर्माण कार्य अधूरा है, जबकि ऑनलाइन योजना पूर्ण बतायी जा रही है. सूत्रों की मानें तो परहाटोली पंचायत में कई और लाभुक हैं, जिनका आवास निर्माण का कार्य अधूरा है और राशि निकाल ली गई है. बीडीओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Jharkhand News: लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन पूर्ण दिखाए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर निर्माण कार्य अधूरे हैं. पराहटोली पंचायत में अर्जुन मुंडा, मेरिस्टेला एक्का, पुष्पा खलखो, फूलमनी देवी और सोहर पंचायत के हीरालाल कोरवा प्रधानमंत्री आवास के लाभुक हैं. इनके आवास का निर्माण कार्य अधूरा है, जबकि ऑनलाइन योजना पूर्ण बतायी जा रही है. सूत्रों की मानें तो परहाटोली पंचायत में कई और लाभुक हैं, जिनका आवास निर्माण का कार्य अधूरा है और राशि निकाल ली गई है. बीडीओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

जांच के लिए पत्र जारी

लाभुक ललकू किसान, बिमल नायक, जितेंद्र नायक समेत कई अन्य हैं. इनका आवास डोर लेबल तक ही बन सका है, लेकिन ऑनलाइन रिपोर्ट पूर्ण दिखाई दे रही है. धरातल पर आवास की ढलाई नहीं हुई है, जबकि फोटो में छत ढलाई दिख रही है. महुआडांड़ प्रखंड विकास पदिधिकारी अमरेन डांग ने परहाटोली पंचायत के ग्राम शाहपुर निवासी अर्जुन मुंडा, पुष्पा खलखो, मेरिस्टेला एक्का, फूलमनी देवी एवं सोहर पंचायत के हीरालाल कोरवा के प्रधानमंत्री आवास की जांच के लिए पत्र जारी किया है. दोषी पाए जाने पर संबंधित पंचायत स्वयंसेवक को हटाने की बात भी कही गई है.

Also Read: झारखंड में दो माह का राशन नहीं मिलने से लाभुकों में आक्रोश, गोदाम बंद, संचालक भी थे नदारद

तीन जियो टैग के बाद पूर्ण होता है पीएम आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का स्थल चयन के बाद स्वयंसेवक जब जियो टैग करता है, उसके बाद लाभुक के खाता में पहली किस्त 40 हजार रुपए आते हैं, जब आवास डोर लेबल तक जाता है, उसके बाद लाभुक का फिर जियो टैग होता है और 85 हजार रुपए की दूसरी किस्त का भुगतान होता है. बाद में छत होने पर जियो टैग होता है और तीसरी किस्त पांच हजार का भुगतान किया जाता है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के इस सरकारी स्कूल में पेयजल को तरस रहे बच्चे, मिड डे मील में भी हो रही परेशानी

जांच करने पहुंचे पंचायत सचिव

ग्राम शाहपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास की प्रथम जांच करने पहुंचे परहाटोली के वर्तमान पंचायत सचिव भिखू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभुक अर्जुन मुंडा, पुष्पा खलखो, मेरिस्टेला एक्का, फूलमनी देवी से मिले. धरातल पर आवास की स्थिति की जांच की गयी. यहां आवास अधूरे मिले. भिखू प्रसाद ने कहा कि पूर्व का मामला है. निर्देश पर जांच कर रहा हूं. ढलाई के लिए लाभुक ने मेटेरियल गिरा रखा है. हालांकि स्वयंसेवक द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज पर आवास पूर्ण का फोटो जियो टैग में लगाया गया है. इसकी जांच चल रही है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के जयपुरा गांव पहुंचे बीजेपी नेता दीपक प्रकाश, 40 गांवों के ग्रामीणों को दिया ये भरोसा

क्या कहती हैं लाभुक व पंचायत प्रतिनिधि

लाभुक मेरिस्टेला एक्का ने कहा कि दो बार जियो टैग हुआ है. दो किस्तों में राशि मेरे खाते में आयी है. पहली बार 40 हजार, फिर 85 हजार. मैं और मेरे पति का जॉब कार्ड है. मनरेगा से मजदूरी का पैसा खाते में आता है. स्वयंसेवक द्वारा अंगूठा लगवा कर पैसा निकालने की बात झूठी है. इस संबंध में महुआडांड़ प्रमुख कंचन कुजूर ने कहा कि प्रखंड में पीएम आवास की विस्तृत जांच होनी चाहिए. उप प्रमुख अभय मिंज ने कहा कि गरीबों का हक मारने वाले पर जांच करके जल्द से जल्द कार्रवाई हो.

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें