Loading election data...

बंगाल चुनाव में हो रहा है कोरोना से निबटने के लिए बने PM Cares Fund का इस्तेमाल!

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021) से पहले 28 फरवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड (Brigade Parade Ground) में सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने केंद्र की भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि कोरोना (Coronavirus) से निबटने के लिए बने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) के पैसे का इस्तेमाल बंगाल में नेताओं को खरीदने में हो रहा है. श्री येचुरी कोलकाता में कांग्रेस-लेफ्ट-आइएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) की संयुक्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2021 7:44 PM
an image

कोलकाता : क्या पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल हो रहा है? वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए जिस पीएम केयर्स फंड की स्थापना की गयी थी, उसमें आने वाले पैसे से नेताओं की खरीद-फरोख्त हो रही है? ये सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने ये गंभीर आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाये हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले 28 फरवरी (रविवार) को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में सीताराम येचुरी ने केंद्र में सरकार चला रही भाजपा पर ये गंभीर आरोप लगाये हैं. श्री येचुरी कोलकाता में कांग्रेस-लेफ्ट-आइएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) की संयुक्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावों से पहले जारी राजनीतिक खींचतान महज नूराकुश्ती है. सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए बनाये गये ‘पीएम केयर्स’ फंड का इस्तेमाल चुनावों के दौरान नेताओं को ‘खरीदने’ में कर रही है.

Also Read: बंगाल में सरकार बनाने के लिए BJP से हाथ मिला सकती है ममता बनर्जी की पार्टी TMC, इस बड़े नेता ने किया दावा
बंगाल चुनाव में तृणमूल को हराना जरूरी- बोले येचुरी

सीताराम येचुरी ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को दुश्मन नंबर वन बताया. कहा कि चुनाव के बाद यदि त्रिशंकु विधानसभा बनती है, तो ममता बनर्जी सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिला सकती है. इसलिए जरूरी है कि आरएसएस-भाजपा की सांप्रदायिक गतिविधि को रोकने के लिए बंगाल चुनाव में पहले तृणमूल को हराया जाये.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर किसान नरेंद्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर किसान, जो हमें भोजन मुहैया कराते हैं, ऐसी वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ सकते हैं, तो हम भी यहां ऐसा कर सकते हैं.’ कहा, ‘वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का यह महागठबंधन राज्य में भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस सरकार और भाजपा को हराने और बेहतर बंगाल के लिए लड़ेगा.’

Also Read: AIMIM चीफ ओवैसी की तरह कहीं के नहीं रहेंगे लालू के लाल RJD नेता तेजस्वी यादव?

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version