सरायकेला-खरसावां के कुचाई में 8 सड़क और 3 पुल का शिलान्यास, 43 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला-खरसावां के कुचाई में PM ग्राम सड़क योजना के तहत आठ सड़क और तीन पुलों का शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर 43 करोड़ से अधिक खर्च होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके निर्माण से कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.
Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत करीब 43.57 करोड़ की लागत से खरसावां के दो और कुचाई के छह सड़क एवं तीन पुल निर्माण का मंगलवार को शिलान्यास हुआ. कुचाई के बांडी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने शिलापट अनावरण कर योजनाओं का शिलान्यास किया.
खरसावां के कई अन्य सड़कों का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में गांवों को आपस में जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना से देश के हजारों गांवों को आपस में जोड़ा गया है. कहा कि जल्द ही इसी योजना के तहत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कई अन्य सड़कों का भी कायाकल्प किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के अधिकारी समय पर विकास योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव भेजें, तो राज्य की जनता को और अधिक लाभ मिल सकेगा.
आदिवासी बच्चों के लिए देश भर में 700 एकलव्य मॉडल विद्यालय
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी बच्चों के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय देश भर में 700 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है. कुचाई में भी करीब 40 करोड़ की लागत से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खुलेगा. इसमें 480 बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. साथ ही स्टेडियम बनाकर चार तरह के खेल की भी व्यवस्था करेगी. कहा कि उनका मंत्रालय 4500 बच्चों को पीएचडी की पढ़ाई कर रही है. 20 आदिवासी बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजी है. 30 लाख आदिवासी बच्चों के खाते में सीधे छात्रवृत्ति की राशि भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार पर भी जोर दिया जा रहा है. नवंबर माह में सरायकेला में मेगा हैल्थ कैंप लगाकर एक लाख लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने की योजना है. उन्होंने अपने मंत्रालय से चलाये जा रहे अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी.
राज्य सरकार की ओर से भी क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर कार्य हो रहे है : गागराई
वहीं, विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं. योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. गागराई ने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना से जुड़ने वाले पात्र लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया है. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है. झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के लाभ राज्य में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी अहर्ताधारी बुजुर्गों को दिया जाएगा. उन्होंने पंचायतों में चलाये जा रहे ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ में पहुंचकर अपनी समस्या रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने पर भी जोर दिया.
विकास योजनाओं में गुणवत्ता पर ध्यान दें : जींगी हेंब्रम
जिला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम ने कहा कि अधिकारी विकास योजना के गुणवत्ता पर ध्यान दें. प्राक्कलन के अनुसार, कार्य करें. सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.
इन सड़क और पुल निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
कुचाई के लुदुबेड़ा से चितपील भाया कोमाय-जोंबरो (5.2 किमी), गोमियाडीह-बाडेडीह से लीपीजारी (4.54 किमी), बांडी से मेरमजंगा ((3.24 किमी), तोरंबा से अतरा (5.40 किमी), नीमडीह से धुनाडीह(7 किमी), पोंडाडीह से सोसोकोडा भाया बिजार (16.07 किमी) तक सड़कों का निर्माण तथा लुदुबेड़ा से चितपील भाया कोमाय-जोंबरो मार्ग पर तीन पुलों का शिलान्यस किया गया. साथ ही खरसावां के हरिभंजा से रिडींग पथ (1.12 किमी) व हुडांगदा से उदयपुर भाया लखनडीह (16.582 किमी) तक सड़क कार्य का शिलान्यास किया गया.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ITDA परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु, सीओ रवि कुमार, बीडीओ सुजाता कुजूर, कुचाई से जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, खरसावां से जिप सदस्य सावित्री बानरा एवं काली चरण बानरा, कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, खरसावां प्रमुख मनेंदर जामुदा, खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, मुखिया लुदरी हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, लखीराम मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य, भाजपा व झामुमो के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.