PM Kisan AI Chatbot: पाएं पीएम किसान योजना से जुड़े हर सवाल के जवाब, जानें चैटबॉट का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
PM Kisan AI Chatbot: अब आपके लिए पीएम सम्मान निधि योजना से जुडी हर जानकारी पान और भी आसान हो गया है. अगर आप इस योजना से जुड़े हुए हैं तो अब आप इस योजना से जुड़े हर सवाल काफी आसानी से पा सकते हैं. चलिए जानते हैं आखिर कैसे.
PM Kisan AI Chatbot: अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब पाना और भी आसान हो गया है. अब आप घर बैठे ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकेंगे. तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे.
पीएम किसान एआई चैटबॉट को किया लॉन्च: आपकी जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान एआई चैटबॉट को मदद से आप किसाब सम्मान निधि योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ ही समय पहले पीएम किसान सम्मान निधी योजना से जुड़े सवालों के जवाबों के लिए किसान ई-मित्र को पेश किया गया है.
क्या है किसान ई-मित्र?: अगर आप किसान ई मित्र के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें यह एक एआई चैटबॉट है. यूजर इस चैटबोट से से सवाल कर सभी जवाब पा सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसानों के दिमाग में सवाल उठते हैं लेकिन वे इनका जवाब नहीं पा रहे होते हैं. ऐसे हालातों में वे इस एआई चैटबॉट को मदद ले सकते हैं.
पांच भाषाओ का मिला सपोर्ट: इस चैटबॉट की सबसे मजेदार बात यह है कि आप इससे 5 भाषाओं में सवाल कर सकते हैं और ये आपको उन सवालों के जवाब भी देगा. आप इस चैटबॉट से हिंदी के अलावा तमिल, बंगाली, अंग्रेजी, उड़िया भाषा में सवाल कर सकते हैं.
कैसे करें एआई चैटबॉट का इस्तेमाल?: किसान ई मित्र चैटबॉट पीएम किसान मोबाइल ऐप के साथ ही पेश किया गया है. ऐसे में एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में PMKISAN GoI को इन्स्टॉल करना होगा.
प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ऐप: आप अगर चाहें तो इस ऐप को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. आप ऐप के अंदर मौजूद चैटबॉट पर क्लिक कर अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप पीन किसान योजना से जुड़े हैं तभी अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे.