13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Scheme: पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान योजना की 15वीं किस्त, Aadhaar से ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment Status - योजना के तहत मोदी सरकार देशभर में अबतक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लाभ प्रदान कर चुकी है. अगर आपने भी पीएम किसान स्कीम में लाभ के लिए आवेदन किया है, तो एक बार लाभार्थी सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लें .

PM Kisan Nidhi Yojana 15th Installment Latest Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे. मोदी सरकार की योजना के तहत अभी तक 14 किस्त जारी की जा चुकी हैं. जो किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी आयी है. पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान योजना के तहत आज लाभुक किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करेंगे. किसान भाई नीचे दिए गए तरीके के जरिये यह चेक कर सकते हैं कि उनके खाते में योजना के तहत धनराशि आयी है या नहीं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाओं में से एक है. यह भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो समावेशी और उत्पादक कृषि क्षेत्र के लिए नीतिगत कार्रवाई शुरू करने की भारत सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता का उदाहरण देती है. यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी. इस योजना के तहत देश भर के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता के रूप में हर चार महीने में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर भी जा सकते हैं.

Also Read: भारत के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है? जानिए

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी से किसानों को देंगे 18,000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों के खातों में हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. यह राशि सालभर में तीन किस्तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करने के मौके पर पीएम झारखंड के खूंटी जिले में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर उपस्थित रहेंगे. पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बटन क्लिक कर 15वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे.

2.61 लाख करोड़ रुपये लाभार्थी किसानों को अब तक हस्तांतरित

पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थी किसानों को हस्तांतरित की गई कुल राशि 2.80 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक होने की उम्मीद है. यह आर्थिक मदद किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करेगी. मालूम हो कि हर चार महीने में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये का वित्तीय लाभ डीबीटी मोड के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं. इस योजना के तहत मोदी सरकार देश भर में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का लाभ प्रदान कर चुकी है. अगर आपने भी पीएम किसान स्कीम में लाभ के लिए आवेदन किया हुआ है, तो एक बार लाभार्थी सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लें.

Also Read: Google डिलीट करने जा रहा लाखों Gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ

PM Kisan Scheme 15th Installment Release Date: आपको किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे चेक कर सकते हैं लाभार्थी सूची में अपना नाम –

सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है

अब यहां पर आपको Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है

इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना है और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है

यह सब दर्ज करने के बाद आपको गेट डीटेल का बटन नजर आयेगा

इस पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा

इससे आप जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं.

Aadhaar नंबर से चेक करें पीएम किसान बेनेफिशियरी स्टेटस

अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर आधार कार्ड के जरिये अपना स्टेटस चेक सकते हैं. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर में Know Your Status पर क्लिक करना है. यहां आप अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और इमेज कोड डालकर पीएम किसान बेनेफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन नंबर से भी चेक कर सकते हैं पीएम किसान बेनेफिशियरी स्टेटस

लाभुक किसान अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये भी बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए PM Kisan की वेबसाइट पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर पर Know Your Status पर क्लिक करना है. इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद कैप्चा भरना है. इसके बाद Get Data पर क्लिक करें. जिस किसान भाई का नाम इस लिस्ट में नहीं है, उन्हें अपनी eKYC, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग, मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि डीटेल्स चेक करने की सलाह दी जाती है.

पीएम किसान योजना से जुड़े जरूरी नंबर्स नोट कर लें

पीएम किसान योजना के बारे में किसी भी जानकारी के लिए आप लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां से आपको उचित मदद मिल सकती है. आप इस टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं. अगर आप पीएम किसान योजना से जुडे़ हैं और आपकी किस्त अटक जाती है या आपको कोई जानकारी लेनी है, तो आप योजना के इन हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें