उत्तर प्रदेश के बरेली में आयकर (ITR) देने वालों ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया है, लेकिन अब ऐसे अपात्र किसानों से रिकवरी होगी. इनको चिंहित किया जा चुका है. बैंकों से लगभग 55 हजार अपात्र किसानों को नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव-2019 से पहले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके खातों में राशि भेजी थी, लेकिन बरेली में अपात्र किसानों के खातों में भी राशि भेज दी गई है. इनकी संख्या करीब 55000 से अधिक है.
इसमें बरेली के 16707, पीलीभीत के 12817, बदायूं के 15743 और शाहजहांपुर में 9976 अपात्र किसान मिले हैं.अपात्र किसानों में अधिकांश आयकरदाता हैं, जो सरकार को टैक्स देते हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया है. शासन के निर्देश पर हुए सत्यापन के बाद सभी अपात्र किसानों से रिकवरी होगी.इसके लिए बैंकों के माध्यम से नोटिस भेजे जा रहे हैं.
5336 परिवार के दो-दो लोगों ने ली निधि- बरेली के 5336 किसान परिवारों में दो-दो किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लिया है.इन परिवारों के एक अपात्र से राशि की रिकवरी की जाएगी.इनको भी नोटिस भेजे जा रहे हैं.
2189 मृतकों के खाते में भेजी राशि– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बांटने के दौरान अफसरों ने भी ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते 2189 मर चुके किसानों के खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भेज दिया गया.इसकी भी रिकवरी की जा रही है.
Also Read: PM Kisan: जल्द किसानों के बैंक अकाउंट में आयेगी 10वीं किस्त, इन लोगों को नहीं मिलेगा पैसा
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद