13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए नया अपडेट

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो किसान पात्र हैं, उनके लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिविर 10 जून तक लगाए गए हैं. बिना खेत वाले किसान का फॉर्म हो निरस्त रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 14वीं किस्त 15 जून को आएगी.

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो किसान पात्र हैं, उनके लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिविर 10 जून तक लगाए गए हैं. पंचायत में लगे हुए शिविर में ई केवाईसी, आधार फीडिंग, भूअभिलेख, खतौनी अपलोड आदि के काम कराए जा रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि में पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए यह शिविर लगा है. जहां पात्र किसानों की समस्या को सुनकर अधिकारियों के द्वारा तुरन्त निस्तारण किया जा रहा है.

बिना खेत वाले किसान का फॉर्म हो रहा निरस्त

किसान सम्मान निधि के लिए लगे कैंप में किसानों की केवाईसी कराई जा रही है. साथ ही कृषि विभाग की ओर से आए अफसरों ने किसानों के बैंक अकाउंट,आधार कार्ड, खतौनी, मोबाइल नंबर आदि अभिलेखों की जांच की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह लाभ केवल किसानों के हित के लिए है. यदि कोई बिना खेत का किसान इस योजना का लाभ उठा रहा है, तो उसका फॉर्म निरस्त किया जाएगा. साथ ही जिन पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा है. उनको इस योजना में शामिल किया जा रहा है. किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसी भी तरह का सवाल या समस्या है तो उसका निस्तारण किया जा रहा है.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: कब तक आएगी पीएम किसान निधि योजना की 14वीं किस्त, जानिए लेटेस्ट अपडेट
15 जून को आएगी 14 वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजने के तिथि को निर्धारित कर दिया गया है. यूपी के 2 करोड़ 20 लाख पात्रों को राशि जून के पहले पखवारे में जारी की जाएगी. जो किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित होंगी. ई केवाईसी और भू अभिलेख वाली समस्याओं से पीडित किसानों का भी समाधान शिविर लगाकर किया जा रहा है. कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि 15 जून के आसपास किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जा सकेगी. फिलहाल ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर योजना के लिए किसानों की ईकेवाईसी करवायी जा रही है. उनके भू अभिलेखों का सत्यापन करवाया जा रहा है और आधार से बैंक खातों को जुड़वाया जा रहा है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें