Loading election data...

पीएम किसान योजना में जालसाजी, फर्जी किसान बन आयकर दाताओं ने ले लिया लाभ, किसानों से हो रही वसूली

आरा जिले में कई आयकर दाताओं ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले लिया है. फर्जी किसान बनकर लिया लाभ. फर्जी किसानों को गलत ढंग से लाभ उठायी गयी राशि को रिफंड करने के लिए नोटिस भेजा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2022 8:30 AM
an image

आरा जिले में 1324 आयकर दाताओं ने फर्जी किसान बन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले लिया. इसकी जानकारी तब हुई, जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर आधार और पैन कार्ड से खाते के जुड़ा और उनका नाम आयकर दाता के रूप में भी चिह्नित हुआ.

राशि वापस करने का आदेश

इस मामले के प्रकाश में आते ही मंत्रालय ने जिले के इस तरह के फर्जी किसानों को चिह्नित कर तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मद से प्राप्त राशि को वापस करने का आदेश दिया है. इसके बावजूद अब तक मात्र 173 लोगों ने 12 लाख 82 हजार रुपये की राशि वापस की है.

कई किस्तों में ले चुके हैं राशि

उल्लेखनीय है कि जिले के 1324 आयकर दाता फर्जी तौर पर किसान बनकर 4597 किस्तों के रूप में 91,94,000 रुपये की राशि ले चुके हैं, जिसकी वसूली को लेकर जिला कृषि कार्यालय की सख्ती के बाद भी अब तक 173 लोगों ने 641 किस्तों के रूप में 12,82,000 रुपये की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मद में रिफंड की है. गौरतलब है कि जिले में चिह्नित फर्जी 1324 किसानों में से 1257 ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अब तक न्यूनतम एक किस्त प्राप्त की है.

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे 

जिले में सबसे अधिक 192 आयकर दाता आरा प्रखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा चुके हैं. इस प्रखंड के आयकर दाता फर्जी किसानों ने 14,96,000 रुपये की राशि प्राप्त की है. वहीं, दूसरे नंबर पर उदवंतनगर प्रखंड के 141 फर्जी किसानों ने 10 लाख 70 हजार रुपये की राशि प्राप्त की है. जबकि तीसरे नंबर पर शाहपुर प्रखंड के आयकर दाता 129 फर्जी किसान 8,88,000 रुपये उठा चुके हैं. पीरो प्रखंड और बड़हरा प्रखंड के 125-125 आयकर दाता फर्जी किसानों ने 8-8 लाख रुपये प्राप्त किया है.

फर्जी किसानों ने लाखों की राशि ली

अगिआंव प्रखंड के 42 फर्जी किसानों ने दो लाख 38 हजार रुपये, चरपोखरी प्रखंड के 43 फर्जी किसानों ने 3,04,000 रुपये, बिहिया प्रखंड के 72 फर्जी किसानों ने 5,02,000 रुपये, तरारी प्रखंड के 106 आयकर दाता फर्जी किसानों ने 7,36,000 रुपये, संदेश प्रखंड के 60 आयकर दाता फर्जी किसानों ने 3,92,000 रुपये, सहार प्रखंड के 55 फर्जी किसानों ने 3,58,000 रुपये, कोईलवर प्रखंड के 82 फर्जी किसानों ने 5,10,000 रुपये की राशि ले ली.

Also Read: बिहार पुलिस को साइबर अटैक से बचने के लिए दिया गया सुझाव, जारी किया गया अलर्ट
रिफंड करने के लिए नोटिस भेजा गया

जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सभी 1324 आयकर दाता फर्जी किसानों को गलत ढंग से लाभ उठायी गयी राशि को रिफंड करने के लिए नोटिस भेजा दिया गया है. अगर समय पर पैसे का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके ऊपर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version