Loading election data...

Jaipur Mahakhel में बोले PM मोदी, ‘युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं वीर भूमि के बच्चे’

PM Modi addressed Jaipur Mahakhel: आज (5 फरवरी) चित्रकुट स्टेडियम में जयपुर महाखेल का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां खिलाड़ियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और क्षमता के लिए ही जानी जाती है.’

By Sanjeet Kumar | February 5, 2023 4:30 PM
an image

Jaipur Mahakhel PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जयपुर महाखेल’ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘जयपुर महाखेल’ खेल प्रतिभा का उत्सव है और इस तरह के प्रयासों से खेलों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. मोदी ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है.

युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है

आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया. आज (5 फरवरी) चित्रकुट स्टेडियम में इस समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां खिलाड़ियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और क्षमता के लिए ही जानी जाती है.’ उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश नई परिभाषा गढ़ रहा है और नई व्यवस्था बना रहा है. मोदी ने कहा, ‘युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. हम युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. TOPS जैसी पहल से युवाओं को प्रमुख खेल आयोजनों की तैयारी करने में मदद मिल रही है.’


युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इतिहास गवाह है कि इस वीर भूमि के बच्चे अपने शौर्य से युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं. इसलिए अतीत से लेकर आज तक जब भी देश की सुरक्षा का सवाल उठता है तो राजस्थान के युवा किसी से पीछे नहीं रहते हैं.’ गौरतलब है कि जयपुर महाखेल का उद्घाटन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया गया गया था. इस बार का महाखेल कबड्डी प्रतियोगिता पर केंद्रित है. इसमें जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की 450 से ज्यादा ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

Also Read: HBD Cristiano Ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए CR7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स

Exit mobile version