पीएम मोदी, अमित शाह, स्मृति ईरानी और मिथुन चक्रवर्ती समेत 40 दिग्गजों को बंगाल के मैदान में उतारेगी भाजपा
Bengal Chunav 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान व स्मृति ईरानी समेत 40 लोगों को बंगाल चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर बनाया गया है.
कोलकाता : चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों का प्रचार भी जोरों पर है. लेकिन आनेवाले दिनों में यह प्रचार और जोर पकड़ेगा. भाजपा की ओर से चुनाव के पहले चरण में प्रचार के लिए 40 दिग्गजों की सूची बनायी गयी है. इसमें प्रधानमंत्री से लेकर फिल्मी हस्तियां तक शामिल हैं.
लिस्ट में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें से अधिकतर प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. कई आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे. इन नामों पर एक नजर डालें, तो स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचार के लिहाज से कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती.
सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान व स्मृति ईरानी शामिल हैं.
Postइनके अलावा राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल राय, दिलीप घोष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं. इनके अलावा शिवराज सिंह चौहान, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुखभाई मांडविया, जुअल ओरम, शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, अरविंद मेनन के नाम हैं.
इनके साथ भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देवश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सय्यद शाहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, राजू बनर्जी, अमिताभ चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो व डॉ सुभाष सरकार के नाम भी हैं.
साथ ही भाजपा से हाल में जुड़े अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी प्रचार करेंगे. इनके अलावा कुनार हेम्ब्रम, बांग्ला फिल्मों के अभिनेता यश दासगुप्ता, श्रावंती चटर्जी, पायल सरकार व हिरन चटर्जी के नाम भी प्रचारकों की सूची में शुमार हैं. आखिरी चार नाम बांग्ला फिल्म जगत से हैं.
इनके साथ मिथुन चक्रवर्ती का नाम शुमार करके भाजपा ने साफ कर दिया है कि मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए फिल्मी हस्तियों का भी जम कर इस्तेमाल होगा. इनमें से अधिकतर ने प्रचार कार्य शुरू कर दिया है. कुछ जल्द ही सामने आयेंगे. इनका इस्तेमाल भाजपा सुनियोजित ढंग से कर रही है.
ग्रामीण बंगाल में बांग्ला फिल्म अभिनेता बेहद लोकप्रिय हैं. इन्हें उसी दृष्टिकोण से प्रचार कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. प्रचार स्थल का चयन भी उसी दृष्टि से किया जा रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha