PM Modi की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, नोएडा में 25 नवंबर तक ड्रोन उड़ाने पर बैन
PM Modi In Jewar: अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने जारी एक आदेश में कहा कि गौतम बुद्ध नगर में वीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा के जेवर में कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है. नोएडा प्रशासन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले पूरे इलाके में ड्रोन के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के अंतर्गत किसी भी निजी व्यक्ति/ संस्था द्वारा ड्रोन संचालन को प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही निर्देश में कहा गया है कि नियम तोड़ने वालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने जारी एक आदेश में कहा कि गौतम बुद्ध नगर में वीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही हिस्सा लेंगे.
लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे पीएम मोदी- बता दें कि यूपी में चुनावी साल में पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार उद्घाटन और शिलान्यास का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी 19 तारीख को झांसी में भी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले पीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था.
इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जेवर में युद्ध स्तर की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जेवर में 250 मीटर लंबा और 500 मीटर चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल में करीब 40 हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
Also Read: बोलीं प्रियंका गांधी- UP में महिलाओं पर अत्याचार केवल सरकार बदलने के बाद ही रोका जा सकता है