PM Modi Varanasi Visit Photo: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में, देखें फोटो
पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया, फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद अटल आवासीय विद्यालयों के बच्चों से संवाद और 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया.
पीएम मोदी शनिवार वाराणसी में ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ समारोह में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में कहा कि माताओं और बहनों की शक्ति ही उनका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. पीएम मोदी ने वाराणसी के संपूर्णानंद मैदान में आयोजित नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान विपक्ष को इस बात के लिए आड़े हाथ लिया कि तीन दशक तक इस बिल को लटकाकर रखा गया. माताओं और बहनों की एकजुटता और उनकी ताकत के कारण आज राजनीतिक पार्टियां कांप रही हैं.
पीएम मोदी पीएम स्वनिधि योजना की लाभार्थी महिलाओं ने फूलों की माला से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. इसके अलावा शहरी आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं ने पुष्पगुच्छ देकर, प्रधानमंत्री आवास योजना की महिलाओं ने तुलसी का पौधा भेंट कर, आयुष्मान योजना की लाभार्थियों ने अंगवस्त्र के माध्यम से तथा उचित दर विक्रेता की लाभार्थी महिलाओं ने गणपति प्रतिमा भेंट कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना की.
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि काशी माता कुष्मांडा, माता शृंगार गौरी, मां अन्नपूर्णा और मां गंगा की पावन नगरी है। यहां के कण कण में मातृ शक्ति की महिमा जुड़ी है. विंध्यवासिनी देवी भी बनारस से दूर नहीं हैं. काशी नगरी देवी अहिल्याबाई होल्कर के पुण्य कार्यों और प्रबंध कौशल की साक्षी रही है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने इस बार नवारात्रि के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है. इस कानून से देश में महिला विकास के रास्ते खुलेंगे. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी.
नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए आधुनिक व्यवस्था हो सकती है. हम तो महादेव से पहले मां पार्वती और गंगा को प्रणाम करने वाले लोग हैं. हमारी काशी रानी लक्ष्मीबाई जैसी विरांगना की जन्मभूमि है. आजादी की लड़ाई में लक्ष्मीबाई जैसी विरांगनाओं से लेकर मिशन चंद्रयान को लीड करने वाली महिला वैज्ञानिकों तक नारी नेतृत्व के सामर्थ्य को हर कालखंड में हमने साबित किया है. उन्होंने कहा कि तीन दशक से ये कानून लटका था. आज संसद के दोनों सदनों में उन पार्टियों को भी इसके समर्थन में आना पड़ा जो पहले इसका विरोध करते थे.
पीएम मोदी शनिवार वाराणसी में ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ समारोह में.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार वाराणसी में ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो देश और दुनिया को कुछ बड़ा देकर आते हैं. इस बार चंद्रयान की अभूतपूर्व सफलता, जी-20 सम्मेलन के जरिए वैश्विक मंच पर भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन, आदित्य एल-वन का सफल प्रक्षेपण और संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना महत्वपूर्ण कदम हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार वाराणसी में ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ समारोह में कहा कि सुबह दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम, उसके बाद अटल आवासीय विद्यालयों के बच्चों से संवाद और अब 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के साथ ही सांस्कृतिक कर्मियों का सम्मान, यह दिखाता है कि एक जागरूक जनप्रतिनिधि को कैसे कार्य करना चाहिए है.