मोदी जो गारंटी देता है, उसे पूरा करता है, महिलाओं को जाति के आधार पर बांट रही कांग्रेस, बिलासपुर में गरजे पीएम
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी की ‘महासंकल्प परिवर्तन’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने वादा किया कि यदि पार्टी राज्य की सत्ता में आई, तो मंत्रिमंडल का पहला फैसला आवास आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना होगा. कहा कि मोदी जो गारंटी देता है, वह पूरी करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर पीएम मोदी ने महिलाओं को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने आपको जो गारंटी दी थी, उसे पूरा कर दिया है. लोकसभा, विधानसभा में बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब सच्चाई बन चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने इस पर हस्ताक्षर कर दिया है. यह अधिनियम अब कानून बन गया है. प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग कर रही कांग्रेस पर शनिवार को निशाना साधा. कहा कि वे (कांग्रेस) महिलाओं को जाति के आधार पर विभाजित करने की नई चालें चल रहे हैं.
माता-बहनें जागीं, तो हो गई कांग्रेस की नींद हराम : पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बीजेपी की ‘महासंकल्प परिवर्तन’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से वादा किया कि यदि पार्टी राज्य की सत्ता में आई, तो उनके मंत्रिमंडल का पहला फैसला आवास आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना होगा. कहा कि मोदी जो गारंटी देता है, वह पूरी करता है. आपको खासकर माता-बहनों को बहुत सतर्क रहना होगा. यह बिल 30 साल से लटका हुआ था. सरकार आईं और गईं, नाटक करते रहे, लेकिन काम नहीं किया. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथियों को लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया. वह गुस्से से भरे हुए हैं. उनको लगता है कि यह सभी माताएं, बहनें मोदी को ही आशीर्वाद देंगी. उनकी नींद हराम हो गई है. इसलिए डर के कारण नए-नए खेल रहे हैं.
Also Read: तीन माह में पीएम मोदी का तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ का समापन समारोह आज
न चाहते हुए भी कांग्रेस को करना परा नारी शक्ति बंदन बिल का समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपको मालूम है कि न चाहते हुए भी उनको संसद में नारीशक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन क्यों करना पड़ा? माताओं-बहनों, आपकी जागरूकता के कारण ऐसा हुआ. अब उन्होंने नया खेल शुरू कर दिया है. अब वे बहनों में भी फूट डालना चाहते हैं. बहनें संगठित हो गईं हैं. यह चाहते हैं कि माताएं-बहनें संगठित न हों. जातिवाद में उनको तोड़ा जाए. इसलिए भांति-भांति के तर्क देकर विभाजन कर दिया जाए, झूठ फैला दिया जाए. मैं छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को कहना चाहता हूं कि वह सतर्क रहें.
बिल आरक्षण हजारों साल तक प्रभाव पैदा करने वाला फैसला
प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण को आने वाले हजारों साल तक प्रभाव पैदा करने वाला निर्णय बताया. कहा, ‘हर परिवार में माताओं-बहनों को शक्ति देने वाला काम हुआ है. आपकी बेटी का भविष्य उज्ज्वल बनाने का काम हुआ है. कृपा करके मेरी माताएं-बहनें झूठ बोलने वालों के झूठ पर न फंस जाएं. आपको तोड़ने की कोशिश की जा रही है. आपमें एकता बनी रहनी चाहिए. आपका आशीर्वाद बना रहना चाहिए, जिससे मोदी सबके सपने पूरे करता रहे. प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया कि यदि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई, तो उसके मंत्रिमंडल का पहला फैसला आवास आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाकर हर गरीब को पक्का घर मुहैया कराना होगा.
रमन सिंह की सरकार में हम तेजी से बना रहे थे गरीबों के घर
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब तक रमन सिंह की सरकार (वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक) थी, तब यहां भी हम तेजी से गरीबों के घर बना रहे थे. जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार बनी, तो वह उसमें वे लोग घोटाले तलाशने लगे. उसमें कट कैसे करें, यह खोजने लगे. लेकिन, मोदी ने ऐसा पक्का कर दिया है कि पैसा सीधे उस घर में जाता है, तो उनको बड़ी मुश्किल हो रही है. इसलिए वह काम ही नहीं कर रहे हैं.
हर योजना में हो रहा है घोटाला
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की मानसिकता है कि वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ता नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) मोदी पर निशाना साधने के नाम पर ओबीसी को गाली देते हैं. उन्होंने कहा कि अदालत से सजा मिलने के बाद भी उनका यही रवैया रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और कुशासन में डूबा हुआ है तथा (कांग्रेस सरकार में) हर योजना में घोटाला हो रहा है.
Also Read: छत्तीसगढ़ में विजय शंखनाद रैली में कांग्रेस पर बरसे नरेंद्र मोदी, पढ़ें पीएम के भाषण की बड़ी बातें