प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 को बिलासपुर में, साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे परिवर्तन शंखनाद रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 सितंबर 2023) को छत्तीसगढ़ में परिवर्तन शंखनाद रैली करेंगे. यह रैली सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से होगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे.

By Mithilesh Jha | September 28, 2023 7:20 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. बिलासपुर में वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में होगी. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक के दौरे हो रहे हैं. एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इसके पहले पीएम मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ आए थे. एक सरकारी कार्यक्रम के बाद उन्होंने पार्टी की जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था.

बिलासपुर में पीएम मोदी करेंगे परिवर्तन शंखनाद रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 सितंबर 2023) को छत्तीसगढ़ में परिवर्तन शंखनाद रैली करेंगे. यह रैली सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से होगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे. बीजेपी ने इसी महीने परिवर्तन रैली का आगाज था. परिवर्तन रैली समापन की ओर है और प्रधानमंत्री परिवर्तन शंखनाद रैली करने के लिए आ रहे हैं.

अरुण साव ने किया परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ

बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया था. उन्होंने दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा रथ को रवाना किया था. 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दूसरी परिवर्तन यात्रा को झंडी दिखाई. दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को परिवर्तन यात्रा को रवाना करना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह दंतेवाड़ा नहीं पहुंच सके. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी खराब मौसम की वजह से दंतेवाड़ा नहीं पहुंच सकीं.

बीजेपी की जनसभाओं में नहीं हो रही भीड़ : कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि बीजेपी की सभाओं में भीड़ नहीं हो रही है. परिवर्तन यात्रा फ्लॉप शो है. नु्क्कड़ सभा में भी इससे ज्यादा भीड़ होती है. सीएम तो यहां तक कह रहे हैं कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को रवाना करने के लिए अमित शाह को दंतेवाड़ा आना था. भीड़ नहीं जुटी, इसलिए अमित शाह को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. स्मृति ईरानी फंस गईं, लेकिन वह भी दंतेवाड़ा नहीं पहुंच सकीं.

Also Read: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर पीएम मोदी का हमला- गोबर में भी जो भ्रष्टाचार करे, उसकी मानसिकता क्या होगी?

परिवर्तन यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला : बीजेपी

दूसरी तरफ, बीजेपी का दावा है कि उसकी परिवर्तन यात्रा ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जगा दिया है. लोग भूपेश बघेल सरकार की जनविरोधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीतियों के बारे में जान चुके हैं. वे अब भूपेश बघेल की चिकनी-चुपड़ी बातों में नहीं आएंगे. परिवर्तन यात्रा लगभग सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची और लोगों को जगाया. मुख्य विपक्षी पार्टी का दावा है कि बीजेपी के साथ अब लोग भी कह रहे हैं ‘अउ नई सहिबो, बदलि के रहिबो’ यानी अब नहीं सहेंगे, बदलके रहेंगे.

राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक की थी रेल यात्रा

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे. उन्होंने बिलासपुर का दौरा किया. कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद वह ट्रेन से आम आदमी की तरह बिलासपुर से रायपुर तक गए. ट्रेन में उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनीं. ट्रेन में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और अन्य वरिष्ठि नेता मौजूद थे.

Also Read: भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मोदी का ‘गुजरात मॉडल’ छलावा, देश में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ की चर्चा

Next Article

Exit mobile version