24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, बिग बी ने यूं जताया आभार

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए कहा, ‘‘अमिताभ भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और उनका मनोरंजन किया है. वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं.''

महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चाहनेवाले उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. इंडस्ट्री की हस्तियों भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिग बी को उनके जन्मदिन पर एक लंबा सा नोट लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दी है. वहीं अमिताभ बच्चन ने उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए आभार प्रकट किया है. प्रशंसक भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने दी बिग बी को बधाई

पीएम मोदी ने महानायक को बधाई देते हुए कहा, ‘‘अमिताभ भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और उनका मनोरंजन किया है. वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं.” उम्र के इस दौर में भी अमिताभ व्यस्तम अभिनेताओं में से एक हैं. साल-दर-साल उनके सफल शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अलावा हिंदी फिल्म उद्योग में आज भी उनकी मांग बनी हुई है.


अमिताभ बच्चन ने जताया आभार

पीएम मोदी के ट्वीट पर आभार प्रकट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. आपके आशीर्वाद रूपी शब्द, मेरे लिए सदा प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे. प्रणाम.”


इन पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं अमिताभ बच्चन

बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने फिल्म उद्योग में अपने दशकों लंबे करियर में कई पुरस्कार और प्रशंसा अर्जित की है. उन्होंने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में कई पुरस्कार जीते हैं. भारत सरकार ने उन्हें 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके बाद साल 2018 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

Also Read: अमिताभ बच्चन के जन्म पर उनके पिता ने लिखी थी ये खास कविता, तेजी बच्चन को देर रात कही थी ये बात
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी थे. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्म ऊंचाई, गुडबाय, प्रोजेक्ट के और द इंटर्न की रीमेक है. इसके अलावा बिग बी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को भी होस्ट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें