23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan : छठ पूजा से पहले किसानों को पीएम मोदी देंगे सौगात, खाते में आएंगे 2000 रुपए, इतने को नहीं मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का हस्तांतरण छठ पूजा से पहले होना है. करोड़ किसानों को 15वीं किस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होगी.

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र छोटे और सीमांत किसानों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 15वीं किस्त का वेसब्री से इंतजार है. लेकिन झारखंड में कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. आंकड़ों के मुताबिक 8 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकता हैं. शेष पात्र किसानों के खाते में छठ से पहले 15वीं किस्त आ सकती है. पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है. जिसमें किसानों को आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है. पीएम किसान की 15वीं के 2,000 रुपये 8 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. आपको बता दें कि प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी, जिससे 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिला था. अब 15वीं किस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी हो सकती है. सरकार ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. 15वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेंगे जिनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होंगे. ऐसे में किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में आपअपना नाम चेक कर सकते हैं.

बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

  1. सबसे पहले पीएम क‍िसान के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं

  2. यहां पर पेमेंट सक्सेस टैब में इंड‍िया का मैप द‍िखाई देगा

  3. अब दांयी तरफ एक पीले रंग का टैब ‘डैशबोर्ड’ द‍िखेगा, इस पर क्‍ल‍िक करें

  4. क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे

  5. विलेज डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी

  6. यहां पर राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें

  7. अब आप शो बटन पर क्लिक करें

  8. इसके बाद आप अपनी डिटेल्स देख सकते हैं

झारखंड के ऐसे किसान जिन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वे इस योजना का लाभ पाने के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने के लिए नीचे स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस दिया गया है.

‘पीएम-किसान योजना’ से जुड़ने के लिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं और न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

  2. जारी रखने के लिए अपनी भाषा चुनें

  3. अब आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban और ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं तो Rural फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें

  4. अपने आधार नंबर, फोन नंबर और राज्य को सेलेक्ट करें.

  5. फिर अपने जमीन का डीटेल भरें.

  6. जमीन से जुड़े दस्तावेज अपलोड करके सेव करें.

  7. फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी पर जाकर सबमिट करें.

Also Read: झारखंड : बाबूलाल की ईडी से मांग, बिना विलंब किये हेमंत सोरेन पर करें विधिसम्मत कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें