20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने जो बाइडन को झारखंड का रेशमी कपड़ा किया गिफ्ट, देखें Video

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को झारखंड का रेशमी कपड़ा गिफ्ट किया गया है.

PM Narendra Modi In US: राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर हैं. बाइडन दंपती व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 22 जून गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने एक दूसरे को कई तोहफे भी दिए. खास बात यह है कि पीएम मोदी के द्वारा दिए गए तोहफों में झारखंड का रेशमी कपड़ा गिफ्ट किया गया है.

पंजाब के घी, उत्तराखंड के चावल और महाराष्ट्र के गुड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को कई सारे गिफ्ट दिए. इसमें झारखंड का रेशमी कपड़ा भी शामिल है. साथ ही पीएम मोदी ने यह तोहफा देते हुए इसकी खासियत भी बतायी. यह रेशमी कपड़ा एक खास डिब्बे में रखा हुआ था. गुलाबी रंग का यह कपड़ा झारखंड में ही बनता है. झारखंड में बुना हुआ बनावट वाले टसर रेशम के कपड़े के अलावा अन्य डिब्बे में पंजाब के घी-मक्खन थे. उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र के गुड़ भी थे.

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

जानकारी हो कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्विटर पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए पर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला के इस कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के पास दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थान तथा उन्नत प्रौद्योगिकियां हैं, जबकि भारत में दुनिया के सबसे अधिक युवा हैं और उनका मानना है कि भारत-अमेरिका साझेदारी टिकाऊ तथा समावेशी साबित होगी.

Also Read: 11 अगस्त को चलेगी रांची तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन, हावड़ा से खुलेगी यह ट्रेन पीएम मोदी ने किया ट्वीट

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि यह सम्मान की बात है कि प्रथम महिला जिल बाइडन ने कौशल विकास से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम में हमारे साथ शिरकत की. कौशल विकास भारत के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम एक कुशल कार्यबल बनाने के लिए समर्पित हैं जो उद्यम तथा मूल्य सृजन को बढ़ावा दे सके.’ वहीं, अमेरिका में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए प्रथम महिला ने कहा, ‘इस राजकीय यात्रा के साथ हम दुनिया के सबसे पुराने तथा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों को एक साथ ला रहे हैं. हमारा रिश्ता सिर्फ सरकारों तक सीमित नहीं है. हम उन परिवारों तथा दोस्ती का जश्न मना रहे हैं जो दुनिया भर में बसे हैं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को महसूस करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें