विकसित भारत का विकसित रेलवे 2047: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ये सौगातें, जानें क्या होंगे फायदे
लोकसभा के आम चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 600 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने सोमवार (26 फरवरी) को ‘विकसित भारत का विकसित रेल 2047’ के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी.
लोकसभा के आम चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 600 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने सोमवार (26 फरवरी) को ‘विकसित भारत का विकसित रेल 2047’ योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. योजना के तहत झारखंड में 44 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनेंगे.
Table of Contents
पीएम मोदी की ‘विकसित भारत का विकसित रेल 2047’ योजना
‘विकसित भारत का विकसित रेल 2047’ योजना के तहत रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों का उन्नयन होगा. 9 सड़क ऊपरी पुल/सब-वे/लो हाइट सबवे का शिलान्यास किया गया. 3 सड़क ऊपरी पुल/सब-वे/लो हाइट सबवे का लोकार्पण भी पीएम मोदी ने किया. पीएम मोदी ने झारखंड को भारतीय रेलवे से जुड़ी ये सौगातें विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी.
झारखंड को मिलीं ये सौगातें
- रांची मंडल के 14 स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा.
- धनबाद रेल मंडल की 20 योजनाओं का पीएम मोदी ने उद्घाटन और शिलान्यास किया.
- लोहरदगा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया.
- सरायकेला-खरसावां के बुरुडीह आरओबी का ऑनलाइन उद्घाटन पीएम मोदी ने किया.
- जमशेदपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
चक्रधरपुर मंडल में 11 स्टेशनों, 40 परियोजनाओं का शिलान्यास
चक्रधरपुर रेल मंडल के 11 स्टेशनों व 40 परियोजनाओं का पीएम मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया. चक्रधरपुर में एडीआरएम की अध्यक्षता में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
झारखंड में 27 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में कुल 27 स्टेशनों को शामिल किया गया है. इनका पुनर्विकास किया जाएगा. जिन स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:-
- टाटानगर
- चक्रधरपुर
- गोड्डा
- डंगवापोसी
- चाईबासा
- गम्हरिया
- सीनी
- दुमका
- देवघर
- जामताड़ा
- विद्यासागर
- बड़ाजामदा जंक्शन
- हैदरनगर
- मोहम्मदगंज
- बालसिरिंग
- बानो
- गंगाघाट
- बासुकिनाथ
- लोहरदगा
- रामगढ़ कैंट
- ओरगा
- गोविंदपुर रोड
- टाटीसिल्वे
- मूरी जंक्शन
- सिल्ली
- शंकरपुर
- नामकुम
पुनर्विकास के बाद स्टेशनों पर होंगी ये सुविधाएं
- स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.
- स्टेशनों पर रूफ प्लाजा बनेगा.
- शॉपिंग जोन की स्टेशन पर व्यवस्था होगी.
- स्टेशन में फूड कोर्ट की सुविधा मिलेगी.
- बच्चों के लिए खेलने की सुविधा भी स्टेशन क्षेत्र में होगी.
- प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग होंगे.
- बहुस्तरीय पार्किंग व्यवस्था की जाएगी.
- लिफ्ट, एस्कलेटर, लाउंज की बेहतर व्यवस्था होगी.
- वेटिंग रूम, ट्रैवलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं भी मिलेंगी.
- मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के एकीकरण से ये स्टेशन क्षेत्र सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेंगे.
Also Read : झारखंड : अमृत भारत स्टेशन में शुमार होगा टाटानगर, पीएम मोदी आज करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
झारखंड के इन स्टेशनों पर हुए कार्यक्रम
- लोहरदगा
- इटकी
- अरगोड़ा
- बालसिरिंग
- लोधमा
- गोविंदपुर रोड
- महुआबुआंग
- बानो
- ओरगा
- नामकुम
- टाटीसिल्वे
- गंगाघाट
- सिल्ली
- मुरी
- तुलिन
- झालदा
- सुइसा
- बकरकुदी
- रामगढ़
- बकसपुर
- रामगढ़
41000 करोड़ की 2000 से अधिक परियोजनाओं की दी सौगात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले देश को 41,000 करोड़ रुपए की 2,000 से अधिक रेल परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया. साथ ही कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया.