Kashi Vishwanath Dham: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी सोमवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया.
काल भैरव दरबार में पूजा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ललिता घाट में गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया. यहां से स्नान करने के बाद पीएम जल लेकर बाबा दरबार के लिए निकले.
इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी खिड़कियां घाट पर क्रूज में सवार हुए. पीएम मोदी ने क्रूज से सभी घाटों का निरीक्षण किया.
इसके बाद पीएम मोदी ललिता घाट पर स्नान करने पहुंचे. गंगा स्नान के बाद पीएम मोदी ने गंगा जल लिया और काशी विश्वनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गए.
वाराणसी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले काल भैरव मंदिर के दरबार में पहुंचे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी की नजर उतारी गई. पीएम मोदी ने विधि-विधान से महादेव का पूजन किया.
काल भैरव मंदिर के बाहर पीएम मोदी को लोगों ने पगड़ी भेंट की. ललिता घाट से स्नान के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए पहुंचे.
काशी विश्वनाथ धाम में पूजा के लिए पीएम मोदी ने हाथों में चांदी के कलश में गंगा जल लेकर पहुंचे. इस दौरान डमरू बजाकर उनका विधिवत स्वागत किया गया.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)