Loading election data...

बांकुड़ा में पीएम मोदी को आयी ब्रिगेड की याद, बोले- दीदी बौखला गयी हैं, अपना गुस्सा मुझ पर निकाल रही हैं

PM Modi in Bengal: पीएम मोदी ने कहा कि आजकल दीवारों पर मेरी तस्वीर बनायी जा रही है और मेरे सिर पर दीदी लात मार रही हैं. मेरे सिर के साथ वह फुटबॉल खेल रही हैं. पीएम ने कहा, ‘आप बंगाल के संस्कार और महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हैं दीदी? ये धरती देश को ताकत देने वाली धरती है.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 5:29 PM

बांकुड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांकुड़ा की जनसभा से ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी के व्यवहार से लेकर उनके सरकार के भ्रष्टाचार तक पर पीएम ने वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने टीएमसी को सबक सिखाने की ठान ली, तो दीदी बौखला गयीं. अपना गुस्सा वह मुझ पर निकाल रही हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल दीवारों पर मेरी तस्वीर बनायी जा रही है और मेरे सिर पर दीदी लात मार रही हैं. मेरे सिर के साथ वह फुटबॉल खेल रही हैं. पीएम ने कहा, ‘आप बंगाल के संस्कार और महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हैं दीदी? ये धरती देश को ताकत देने वाली धरती है.’

उन्होंने कहा, ‘बांकुड़ा की धरती से दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मैं तो अपना सिर हमेशा देश के 130 करोड़ नागरिकों की सेवा में झुकाकर रखता हूं. मुझे और मेरी पार्टी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यही संस्कार दिये हैं. इसलिए दीदी अगर आप चाहती हैं, तो आप अपना पैर मेरे सिर पर रख सकती हैं.’

Also Read: पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में अमित शाह ने इस तरह से लोगों को लुभाया, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा, ‘दीदी आप मुझे लात भी मार सकती हैं, लेकिन मैं आपको बंगाल को और बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा. बंगाल के लोगों के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा. अपने गरीब भाई-बहनों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को लात नहीं मारने दूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘दीदी, आपका किला ढह चुका है. दीदी जाच्छे, दीदी जाच्छे, दीदी जाच्छे.’ पीएम मोदी ने अपने अंदाज में कहा, ‘दीदी, ओ दीदी. आप सोचतीं थीं कि आप कुछ भी करती रहें, आपसे कोई सवाल नहीं करेगा.’

Also Read: बंगाल की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग, अमित शाह का वादा

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा पश्चिम बंगाल आपसे पूछ रहा है कि केंद्र सरकार हर घर जल पहुंचाने का अभियान चला रही है. इसके लिए केंद्र से सैकड़ों करोड़ रुपये आपको मिले हैं, लेकिन यहां की बहन-बेटियां बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है. नल कहां है दीदी? जल कहां है दीदी? यहां खेतों में पानी क्यों नहीं है दीदी? क्यों यहां का किसान साल में सिर्फ एक फसल लेने के लिए मजबूर है?

बांकुड़ा की धरती से दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मैं तो अपना सिर हमेशा देश के 130 करोड़ नागरिकों की सेवा में झुकाकर रखता हूं. मुझे और मेरी पार्टी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यही संस्कार दिये हैं. इसलिए दीदी अगर आप चाहती हैं, तो आप अपना पैर मेरे सिर पर रख सकती हैं.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी को आयी ब्रिगेड परेड ग्राउंड की याद

पीएम मोदी को बांकुड़ा में लोगों की भीड़ देखकर कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड की याद आ गयी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बांकुड़ा के लोगों ने ब्रिगेड से कॉम्प्टीशन कर ली है. जितने लोग मैदान में हैं, उतने ही बाहर भी हैं. इसलिए बिना कार्यक्रम के ही एक रोड शो उन्हें करना पड़ गया.

Also Read: Bengal Election Narendra Modi BJP Manifesto LIVE : टीएमसी का एक ही मंत्र- जहां स्कीम, वहां स्कैम, बांकुड़ा में बोले मोदी

ज्ञात हो कि बांकुड़ा में दो चरणों में 27 और 1 अप्रैल को वोटिंग है. पहले चरण में जिले की चार विधानसभा सीटों सालतोरा, छातना, रानीबांध और रायपुर में चुनाव है. शेष सीटों पर 1 अप्रैल को वोटिंग होगी. बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव होंगे. 2 मई को मतगणना होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version