PM Modi in Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल में रहेंगे. इसके मद्देनजर हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के अधिकतर हिस्से को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे न्यू कॉम्प्लेक्स को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. प्लेटफॉर्म संख्या 21, 22 व 23 की चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. न्यू कॉम्प्लेक्स के कैब रोड को भी दोनों छोर से सील किया गया है. हर बैरिकेड पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से प्लेटफॉर्म संख्या 17 से 20 तक हर 10 कदम पर पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा हावड़ा रेलवे स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स से पार्सल तक और वहां से न्यू कॉम्प्लेक्स तक के सभी प्रवेश-द्वारों पर भी सख्त पहरा लगा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. सुरक्षा के लिहाज से रेलवे (Indian Railways) ने न्यू कॉम्प्लेक्स के तीन प्लेटफॉर्म सहित कैब रोड को भी बंद कर रखा है.
प्लेटफॉर्म संख्या 21, 22 व 23 से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. यह बंदी शुक्रवार दोपहर दो बजे तक लागू रहेगी. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि प्लेटफॉर्म के बंद होने से ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ेगा.
Also Read: पीएम मोदी कल बंगाल को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जोका-तारातल्ला मेट्रो का करेंगे उद्घाटन
उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनें अपने तय समय पर छूटेंगी. लोकल ट्रेनों की भी आवाजाही सामान्य रहेगी. जो ट्रेनें अमूमन 21, 22 व 23 नंबर प्लेटफॉर्म से छूटती हैं, उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म से रवाना किया जायेगा. गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पर एक मॉक ड्रिल भी हुई. पूरे न्यू कॉम्प्लेक्स को सुरक्षा के लिहाज से एसपीजी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.
सुरक्षा के मद्देनजर न्यू कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रीपेड टैक्सी बूथ को गुरुवार शाम से बंद कर दिया गया. शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद इसे खोला जायेगा. इसके अलावा न्यू कॉम्प्लेक्स में लगे सभी स्टॉल व हावड़ा स्टेशन के बाहर सभी फुटपाथी दुकानों व होटलों को बंद कर दिया गया है. स्टेशन के बाहर भी पुलिस बलों की तैनाती है.
Also Read: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर दौड़ी Vande Bharat एक्सप्रेस, रामपुरहाट में यात्रियों ने ली सेल्फी
रिपोर्ट- कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल