PM Modi in Bengal: पीएम मोदी बंगाल में, दो घंटे के लिए हावड़ा ब्रिज पर आवागमन बंद
PM Modi in Bengal: कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने बताया गया है कि प्रधानमंत्री दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा से शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से आरसीटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से स्ट्रांड रोड से हावड़ा स्टेशन जायेंगे.
PM Modi in Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को कोलकाता दौरे को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शुक्रवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक हावड़ा ब्रिज पर यातायात को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान स्ट्रांड रोड पर भी उत्तर की तरफ (नॉर्थ बाउंड) की ओर जानेवाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
हेलीकॉप्टर से आरसीटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे पीएम मोदी
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से आरसीटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से स्ट्रांड रोड से हावड़ा स्टेशन जायेंगे. वहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखायेंगे. इसके कारण शुक्रवार को करीब दो घंटे तक स्ट्रांड रोड एवं हावड़ा ब्रिज पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगी.
इस दौरान इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं लोग
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक हावड़ा ब्रिज से कोलकाता की तरफ आने-जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सेकेंड हुगली ब्रिज, जवाहर लाल नेहरू रोड, सेंट्रल एवेन्यू, बेंटिक स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, एजेसी बोस रोड व एपीसी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान इन रास्तों पर यातायात सेवा सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.
Also Read: एसपीजी के कब्जे में हावड़ा स्टेशन का न्यू कॉम्प्लेक्स, तीन प्लेटफॉर्म के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी
रात 10 बजे तक मालवाही वाहनों की आवाजाही बंद
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक मालवाही वाहनों की आवाजाही को इन रास्तों पर, जिसमें केपी रोड, रेड रोड, आरआर एवेन्यू, ऑकलैंड रोड, स्ट्रांड रोड, हावड़ा ब्रिज, किंग्स वे, सेंट जॉर्ज गेट रोड, क्वाइड रो, नेपियर रोड, कमिश्नरेट रोड, हेस्टिंग्स रोड एवं सेकेंड हुगली ब्रिज शामिल हैं, पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. रात 10 बजे के बाद से सेवाएं पूरी तरह से सामान्य कर दी जायेगी.
रिपोर्ट- विकास गुप्ता, कोलकाता