प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 3506 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को 50 हजार करोड़ की सौगात देने के बाद छत्तीसगढ़ को विधानसभा चुनाव से पहले 6350 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके बाद अलग मंच से राजनीतिक सभा को संबोधित किया, जिसमें कांग्रेस पर पीएम मोदी जमकर बरसे.

By Mithilesh Jha | September 14, 2023 4:39 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज (14 फरवरी) को विजय शंखनाद रैली को किया. इससे पहले पीएम मोदी ने रायगढ़ के कोडतराई गांव में करीब 6,350 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने सिकल सेल रोग की जांच कराने वाली आबादी के बीच एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया की बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही हैं, क्योंकि आज देश के हर राज्य को विकास में बराबर की प्राथमिकता मिल रही है.

रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

सूबे के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार (12 सितंबर) को दंतेवाड़ा जिले से ‘परिवर्तन यात्रा’ के पहले चरण की शुरुआत की. वहीं शनिवार (16 सितंबर) को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले ढाई महीने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी यात्रा थी. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे.

50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का पीएम करेंगे शिलान्यास

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास किया. ‘प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ के तहत कुल 210 करोड़ रुपए की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा.

अलग मंच से जनसभा को किया संबोधित

सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया गया है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2023 में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में की थी. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी ने 21 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को पहले ही बैकफुट पर धकेल दिया है. बीजेपी की एक परिवर्तन यात्रा बस्तर के दंतेवाड़ा से शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी आक्रामक प्रचार-प्रसार में जुट गई है.

16 सितंबर को होगी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी 16 सितंबर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की रायगढ़ सभा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह और मनोबल को दोगुना कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने बताया कि इस सभा में प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होने की भी उम्मीद है.

पीएम के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कड़ी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को पुलिस ने व्यापक सुरक्षा घेरे में ले लिया था. रायगढ़ शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर इस क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें राज्य पुलिस के कर्मचारियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल थीं.

Also Read: छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, बोले अरुण साव
Also Read: छत्तीसगढ़ : बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो होंगे
Also Read: दंतेवाड़ा से शुरू होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, मंत्रोच्चार के बीच ओम माथुर ने की रथ की पूजा
Also Read: छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, बोले अरुण साव

Next Article

Exit mobile version