भगवान बिरसा के वंशज सुखराम से पीएम मोदी ने पूछा हालचाल, कहा- हम आपसे छोटे हैं

सुखराम मुंडा ने बताया कि उनकी उम्र 80 वर्ष है. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा : हम तो आपसे छोटे हैं. बातचीत के क्रम में सुखराम मुंडा ने प्रधानमंत्री से मकान और बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था करने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 6:59 AM

रांची : समय-समय पर विभिन्न मंचों से ‘धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा’ के त्याग व बलिदान का गुणगान करनेवाले और उनकी जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की संज्ञा देनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उलिहातू ‘धरती आबा’को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री यहां पहुंच कर आल्हादित और आनंदित थे. भाव से भरे हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के घर में लगी तुलसी के पौधे को प्रणाम किया और वहां की मिट्टी उठा कर अपने माथे पर तिलक भी लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ‘धरती आबा’ को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके वंशज सुखराम मुंडा से भी मिले. उनसे बातचीत की और उनका हालचाल पूछा.

प्रधानमंत्री आगे बढ़ने लगे, तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने परिचय कराया. प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा : कैसे हैं, जवाब में सुखराम मुंडा ने कहा : अच्छे हैं. तब प्रधानमंत्री ने उनसे उनकी उम्र के बारे में पूछा. इस पर श्री मुंडा ने बताया कि उनकी उम्र 80 वर्ष है. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा : हम तो आपसे छोटे हैं. बातचीत के क्रम में सुखराम मुंडा ने प्रधानमंत्री से मकान और बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था करने की बात कही.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी की कार के आगे जब अचानक आ गयी एक महिला, जानिए फिर क्या हुआ?

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने सरकार से मांग की है कि उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने मकान और नियम को शिथिल करते हुए चतुर्थ वर्ग में कार्य कर रहे परिजन को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने की भी मांग की है. पाहन जेठा मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा करायी. प्रधानमंत्री ने उनसे उनका नाम और हालचाल भी पूछा. जेठा मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दानपेटी में पैसे डाले.

Next Article

Exit mobile version