Loading election data...

खूंटी में 15 नवंबर को ढाई घंटे रुकेंगे पीएम मोदी, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे. इसके आलावा ‘विकसित भारत यात्रा’ की आइसी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 7:39 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर 15 नवंबर को दिन के 10:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू के लिए रवाना होंगे. उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही उनके परिजनों के साथ बातचीत करेंगे. यहां से वे खूंटी में ही आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.

खूंटी में प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही ट्राइबल एचीवर्स से बात करेंगे. इसके आलावा ‘विकसित भारत यात्रा’ की आइसी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस दौरान पीवीटीजी मिशन की शॉर्ट फिल्म व पोर्टल की लांचिंग भी करेंगे.

Also Read: जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में विशेष हेल्थ कार्ड वितरित करेंगे PM मोदी

प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा. कार्यक्रम में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे खूंटी से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम

सुबह 10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे

10:30 बजे हेलीकॉप्टर से उलिहातू पहुंचेंगे

11 बजे खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

12 बजे पीएम खूंटी में जनसभा को संबोधित करेंगे

12:30 बजे खूंटी से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

झारखंड में जनजातीय समुदायों के बीच चलेगा अभियान :

केंद्र सरकार द्वारा राज्य में सिकल सेल और गैर-संचारी रोगों, आयुष्मान कार्ड (पीएमजेएवाइ) और एबीएचए आइडी की जांच के लिए एक अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है, ताकि 15 नवंबर को पर्याप्त संख्या में कार्ड वितरित किया जा सके. आसानी से कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version