Uttarakhand Global Investors Summit: दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आज यानी शुक्रवार से आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इसे अपने सामने घटित होते देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को हाल में ही सफलतापूर्वक बचाया गया. मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनकी ओर से किए गए गतिशील कार्यों के लिए बधाई देता हूं.
#WATCH | Uttarakhand: "Recently the workers who were trapped in the Silkyara Tunnel were successfully rescued. I congratulate the government and administration of the state for the dynamic work done by them," says Prime Minister Narendra Modi at Uttarakhand's Global Investors… pic.twitter.com/6bXly7h0TE
— ANI (@ANI) December 8, 2023
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं. देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है. देश तेजी से उन्नति कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत जल्द हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं.
कई उद्योगपति हुए शामिल
देहरादून में उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए कई दरवाजे खोलने वाली है. आज भारत जिस विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उसका ज्वलंत उदाहरण उत्तराखंड है. विरासत के रूप में भी.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी, नवीन जिंदल कई और कारोबारी शामिल हुए. इसके अलावा 15 देशों के राजदूत भी समिट में शिरकत कर रहे हैं.
#WATCH | At Uttarakhand's Global Investors Summit 2023 in Dehradun, Prime Minister Narendra Modi says, "This Devbhoomi is definitely going to open many doors for you. Today, Uttarakhand is a shining example of the mantra with which India is moving forward with the mantra of… pic.twitter.com/PGlPvDcXC3
— ANI (@ANI) December 8, 2023
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आप देश में नीति-संचालित शासन देखेंगे, राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों की मजबूत मांग देखेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अस्थिरता नहीं चाहता, वह चाहता है आज एक स्थिर सरकार बनें. हमने हाल के विधानसभा चुनावों में यह देखा है और उत्तराखंड के लोग पहले ही ऐसा कर चुके हैं.
At Uttarakhand's Global Investors Summit 2023 in Dehradun, Prime Minister Narendra Modi says, "Today you will see policy-driven governance in the country, you will see the strong demand of the countrymen for political stability. Aspirational India today does not want instability,… pic.twitter.com/rBjaAj4S2l
— ANI (@ANI) December 8, 2023
पीएम मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान कहा कि हमारे देश में माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाते हैं, फिर वो जोड़ियां अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे मेक इन इंडिया आंदोलन के साथ वेड इन इंडिया आंदोलन शुरू किया जाना चाहिए. उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग के हिस्से के रूप में परिवार से कम से कम एक शादी उत्तराखंड में की जानी चाहिए.
#WATCH | At Uttarakhand's Global Investors Summit 2023 in Dehradun, Prime Minister Narendra Modi says, "In our country, it is believed that god pairs everyone, then why do those pairs go abroad to start their new journey (of married life)… Just like the 'Make in India' movement… pic.twitter.com/0qKVb4c9N4
— ANI (@ANI) December 8, 2023