PM मोदी को उपहार में मिली टोपी है बेहद स्टाइलिश, जानें उसकी कीमत और विशेषता

पीएम मोदी को भेंट में मिली उस टोपी की कीमत 1200 से 1500 रुपये है. जो एक खास तरह की मशीन से बनायी जाती है. ये टोपी बेहद स्टाइलिश और आकर्षक होती है.

By Sameer Oraon | November 15, 2023 2:24 PM
an image

रांची : पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. रांची आगमन पर प्रदेशवासियों ने फूलों से उनका जोरदार स्वागत किया. राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद वे आज सुबह खूंटी पहुंचे. जहां अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें बांस की एक खास टोपी को उपहार स्वरूप भेंट किया. उसी टोपी को पहनकर आज प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भी उस टोपी को खासा पंसद किया. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठना लाजमी है कि पीएम मोदी को मिली उस टोपी की क्या कीमत है. आज हम आपको उसी टोपी के बार में पूरी जानकारी देंगे.

क्या कीमत और विशेषता

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को भेंट में मिली उस टोपी की कीमत 1200 से 1500 रुपये है. जो एक खास तरह की मशीन से बनायी जाती है. जानकार ये भी बताते हैं कि ये बेहद इको फ्रेंडली टोपी है. जो देखने में बेहद स्टाइलिश और आकर्षक होती है.

Also Read: Pm Narendra Modi dinner in Ranchi : इन व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी को मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा मुंडा की एक तस्वीर और शॉल भी किया भेंट

बता दें कि खूंटी पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम मोदी को बिरसा मुंडा की एक तस्वीर और शॉल भी भेंट किया. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने भी प्रधानमंत्री ने झारखंड का पारंपरिक शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया. गौरतलब है कि प्रधानममंत्री ने देश की कई योजाना का सौगात दिया. साथ ही साथ किसानों के लिए 15वीं किस्त की राशि भी जारी कर दी. झारखंड के 12 लाख किसानों को इसका फायदा मिला है.

मन की बात कर चुके हैं झारखंड की टोपी की तारीफ

बता दें कि पीएम मोदी ने झारखंड में बनी बांस की टोपी की तारीफ अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं. उस वक्त उन्होंने कहा था कि झारखंड के बुंडू में बनी बांस की टोपी बहुत अच्छी होती है. आज इसकी डिमांड पूरे राज्य में है.

Exit mobile version