11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के झारखंड आने से पहले खूंटी पहुंचे जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

अर्जुन मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के गांव आ रहे हैं. इससे पूरा क्षेत्र उत्साहित है. पीएम मोदी खूंटी की पावन भूमि से कई योजनाओं की सौगात राष्ट्र को देंगे. कहा कि आयोजन भव्य होगा.

खूंटी, चंदन कुमार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर) पर भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातु आ रहे हैं. पीएम मोदी के आने से पहले जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी की खूंटी यात्रा के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभा स्थल बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम और अनिगड़ा में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र से तैयारियों की जानकारी ली. सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी बिरसा मुंडा के गांव आ रहे हैं. इससे पूरा क्षेत्र उत्साहित है. लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खूंटी की पावन भूमि से कई योजनाओं और कार्यक्रमों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि आयोजन भव्य होगा. इसके बाद परिसदन भवन में वे अधिकारियों और अन्य के साथ बैठक भी करेंगे.

खूंटी जाने से पहले रांची में पीएम मोदी का रोड शो

पिछले दिनों झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी खूंटी गए थे. उन्होंने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री मरांडी ने खूंटी में बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया था, जहां पीएम मोदी एक जनसभा को 15 नवंबर को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी 14 नवंबर की शाम को विशेष विमान से झारखंड आ रहे हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम के रोड शो करेंगे. रोड शो करते हुए वह राजभवन तक जाएंगे और रात में वहीं विश्राम करेंगे.

Also Read: PM मोदी 15 नवंबर को आएंगे झारखंड, खूंटी से करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत, जानें इसका मकसद

15 नवंबर को स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे प्रधानमंत्री

बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) को पीएम मोदी सुबह में जेल मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे. यहां संग्रहालय में भ्रमण करने के बाद पीएम मोदी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची चले जाएंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से खूंटी के अनीगड़ा पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे. यहां भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे. बिरसा के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे. खूंटी में जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा, वहां एक प्रदर्शनी भी लगेगी. पीएम मोदी प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी में पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन करेंगे लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें