21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने बंगाल को दी बड़ी सौगात, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी कार्यक्रमों में शामिल हुये और हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया.

West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया है. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. पीएम नोदी बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलेगी.

पीएम मोदी ने कोलकाता में नवनिर्मित जोका-तारातला मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी किया. जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला जैसे 6 स्टेशनों वाले 6.5 किलोमीटर के खंड के निर्माण में 2475 करोड़ की लागत आई है.

Also Read: मैंने उनमें हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की… मां हीराबेन मोदी के निधन पर पीएम मोदी का भावुक पोस्ट
सुरक्षा को लेकर किया गया था इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने न्यूकॉम्प्लेक्स के तीन प्लेटफॉर्म सहित कैब रोड को बंद करने का फैसला किया था. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि 28 दिसंबर की रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म संख्या 21, 22 और 23 से ट्रेनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. कैब रोड को भी बंद कर दिया गया था. यह बंदी शुक्रवार दोपहर दो बजे तक लागू रहने वाली थी. लेकिन अब पीएम मोदी की मां के निधन होने से कार्यक्रम रद्द हो गया है. जिसके कारण वह कोलकाता नहीं आ सके. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर बंगाल को बड़ी सौगात दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें