लाइव अपडेट
ये मेरी आखिरी रैली- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल चुनाव में यह मेरी आखिरी रैली है. उन्होंने कहा कि बंगाल जीतेगा और इस बार यहां बीजेपी जीतेगी. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग घर से निकलकर वोट देनें पहुंचे
सभी गरीब को घर देने के लिए संकल्पित- पीएम
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गरीबों और मध्यमवर्गीय को घर के लिए हमारी सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि बंगाल में सरकार आने पर यहां भी वादा हम पूरा करेंगे.
सरकार आने पर लागू की जाएगाी आयुष्मान योजना- पीएम
PM Modi ने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आने पर आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के ये चुनाव सिर्फ सत्ता बदलने के लिए नहीं हैं, बल्कि इन चुनावों में मैं एक आकांक्षी, एक आशावादी पश्चिम बंगाल को उभरते देख रहा हूं.
वर्चुअल संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक बंगाल में देखने को मिल रही है. पश्चिम बंगाल, आज एक ऐसे शासन के लिए लालायित है जहां सरकार का हर विभाग, अपना काम करे, अपना दायित्व निभाए. उन्होंने आगे कहा कि भेदभाव से मुक्त, सद्भाव से युक्त, व्यवस्था के लिए पश्चिम बंगाल वोट दे रहा है.
परिस्थितिवश मेरा बंगाल आना आज संभव नहीं हो सका- प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए सभा की तैयारी की थी. लेकिन परिस्थितिवश मेरा बंगाल आना आज संभव नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी ने उच्चसतरीय बैठक का हवाला देकर बंगाल की चार रैली को रद्द करने का ऐलान किया था.
लोगों का सपना करेंगे पूरा- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल को पुराना गौरव लौटाना है. अब तक जो सरकारे रही हैं, वो बंगाल को गुलाम बनाकर रखी है. इस बार जनता इससे मुक्ती चाहती है. बीजेपी लोगों के सपने को पूरा करेंगी.
पीएम ने कहा..
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि बंगाल में इस बार परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि हमें जनता ने बंगाल के कोने कोने से प्यार दिया है, जिससे अभिभूत हूं.
रैली से जुड़ी बातें
बंगाल में सातवें चरण में 34 सीटों पर मतदान होना है. कोलकाता, मुर्शिदाबाद, मालदा और बर्दवान में इस चरण में मतदान होंगे
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए चुनाव आयोग ने रोडशो और बाइक रैली पर रोक लगा दी है.
पीएम मोदी आज पहली बार बंगाल में वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे.
बंगाल में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट ने बढ़ायी टेंशन, हर दिन गहराते संकट में आखिर कैसे होगा चुनाव
चुनावी रैली पर दिलीप घोष ने कहा..
चुनावी रैली को लेकर पूछे गए एक सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनावी रैली कोरोनावायरस नहीं फैलता है. उन्होंने कहा कि कोरोना फैलने की जो बात कही जा रही है, उसकी वास्तविकता यह है कि बंगाल 10 राज्यों में से 8 वें स्थान पर है जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं. घोष ने आगे कहा कि इसलिए यदि यह चुनावी जनसभा के कारण फैल रहा होता तो संख्या अलग होती.
प्रधानमंत्री मोदी का पहला वर्चुअल संबोधन
बता दें कि यह वर्चुअल संबोधन बंगाल चुनाव में पहली बार प्रधानमंत्री कर रहे हैं. पीएम अब तक बंगाल में करीब 20 जनसभा कर चुके हैं.