PM Modi in Varanasi: काशी में एक बार फिर पीएम ने सबको चौंकाया, आधी रात को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी सोमवार की देर रात एक बार फिर काशीवासियों को चौंका दिया. गंगा में रात बारह बजे तक क्रूज पर ही भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद गोदौलिया चौराहा पहुंच गए

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 9:29 AM

काशी में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए देर रात रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच गए. पीएम मोदी के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम के निरीक्षण की खबर के बाद अधिकारी हरकत में आ गए. रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार की देर रात एक बार फिर काशीवासियों को चौंका दिया. गंगा में रात बारह बजे तक क्रूज पर ही भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद गोदौलिया चौराहा पहुंच गए. पीएम वहां कुछ देर पैदल टहलने के बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए. फिर वहां सेे कुछ देर रहने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन भी देखने पहुंचे.

पीएम बनारस रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने के इसके बाद गोदौलिया के लिए रवाना हुए. गोदौलिया बनारस की वही जगह है, जहां की सूरत सबसे पहले बदली गई है. गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की सड़क को गुलाबी पत्थरों से बेहद आकर्षक रूप दे दिया गया है. सड़क के दोनों तरफ की इमारतों को गुलाबी रंग में रंग दिया गया है. यही वजह है कि कुछ लोग इसे गुलाबी स्ट्रीट तो कुछ लंदन स्ट्रीट भी कहने लगे हैं.

आज लेंगे गुड गवर्नेंस पर बैठक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ गुड गवर्नेंस पर बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शरीक होंगे. बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लिए नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं.

Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण: पीएम मोदी ने काशी से तय की यूपी विधान सभा चुनाव की दिशा

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version