PHOTOS: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

पीएम मोदी का अयोध्या में जगह-जगह स्वस्ति वाचन, रामधुन और शंखनाद से संतों-महंतों ने स्वागत किया. सड़क के दोनों साइड खड़ी एक लाख से ज्यादा की भीड़ मोदी के रोड शो पर फूल बरसाती रही. पीएम मोदी कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

By Sandeep kumar | December 30, 2023 3:30 PM
undefined
Photos: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. यहां महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) से अयोध्या धाम जंक्शन (Ayodhya Dham Junction) तक 8 किमी लंबा रोड शो निकाला. पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से हाईवे पर निकले.

Photos: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 8

इस दौरान जगह-जगह स्वस्ति वाचन, रामधुन और शंखनाद से संतों-महंतों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सड़क के दोनों साइड खड़ी एक लाख से ज्यादा की भीड़ मोदी के रोड शो पर फूल बरसाती रही. पीएम मोदी कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

Photos: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 9

इस दौरान लोग में पीएम मोदी की झलक पाने के लिए उत्साहित थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या के राजघाट निवासी दलित मीरा के घर पहुंचे. पीएम मोदी ने निषाद परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी रविंद्र मांझी के परिवार से भी मिले. पीएम मोदी ने इन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया.

Photos: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 10

इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन के नए भवन का लोकार्पण किया. साथ ही अयोध्या और अन्य स्टेशनों से चलने वाली 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

Photos: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 11

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएमओ के अनुसार, 240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

Photos: पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ गर्मजोशी से स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 12

स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा. पीएम मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात की. इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले. उनसे संवाद भी किया. अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की. छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई. सीतामढ़ी की महिलाओं ने मधुबनी पेंटिंग भेंट की. पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

Next Article

Exit mobile version