PM Modi ने शेयर किया Sangeet Setu का वीडियो, आशा भोंसले से लेकर कैलाश खेर ने मोह लिया मन
Sangeet Setu video : पूरा देश कोरोना वायरल (Coronavirus) जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई अपने-अपने तरीके से देश की मदद के लिए प्रयासरत है. इस बीच भारतीय संगीत अधिकार संघ (ISRA) द्वारा आभासी संगीत कार्यक्रम "संगीत सेतु" की एक श्रृंखला की घोषणा की गई है.
पूरा देश कोरोना वायरल (Coronavirus) जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई अपने-अपने तरीके से देश की मदद के लिए प्रयासरत है. इस बीच भारतीय संगीत अधिकार संघ (ISRA) द्वारा आभासी संगीत कार्यक्रम “संगीत सेतु” की एक श्रृंखला की घोषणा की गई है. यह कार्यक्रम 10, 11 और 12 अप्रैल को 8 बजे से 9 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे. 10 अप्रैल को पहला कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका एक वीडियो शेयर किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,’ यहां #SangeetSetu का पहला दिन है. इस तरह के शानदार प्रदर्शनों को देखकर आपको खुशी होगी. यदि आप चाहते हैं तो इसे कल और परसों देखें.’ उन्होंने वीडियो को यूट्यूब लिंक शेयर किया है. एक यूजर ने इसपर लिखा,’ हिंदुस्तान ने ठाना है, कि कोरोना को हराना है, हर गांव हर शहर को मोर्चा बनाना है.’
Here’s the first day of #SangeetSetu.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2020
Seeing such wonderful performances will make you happy. Do watch it tomorrow and the day after if you can. https://t.co/WQ5bq9IqFW
वीडियो की शुरुआत दिग्गज गायिका आशा भोंसले से होती है जो कह रही हैं कि काफी दिनों से आप घर में रहकर बोर हो रहे हैं न, हम आ रहे हैं आपके घर, चाय पिलायेंगे न. इसके बाद वह वीडियो की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर करती हैं.
इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार नजर आते हैं जो गिटार से ‘क्या शमां था’ की धुन बजाते नजर आते हैं. वह कहते हैं,’ कोरोना वायरस से लड़ने वाले तमाम वॉरियर्स को मेरा नमस्कार. संगीत सेतू कार्यक्रम में आपको स्वागत है. आप लोग सोच रहे हैं कि मैंने गाना शुरू कर दिया क्या. नहीं ऐसा नहीं है मैं देश पर एक और आफत नहीं ला सकता.’
https://www.youtube.com/watch?v=t-F0Efx0L_Q&feature=youtu.beअभिनेता एक कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि, आपने बचपन में वह कहानी सुनी है कि लकडियां अलग-अलग हो तो कोई भी उसे आसानी तोड़ सकता है लेकिन लकडियों के गट्ठे को कोई तोड़ नहीं सकता. हम पूरे देश को संगीत के तारों से जुड़ने आये हैं. हम लॉकडाउन में बैठे है. आपको अच्छा लगेगा अपने फेवरेट सिंगर को देखना और उससे भी अच्छा लगेगा देश के छोटा सा दान करना चाहे वह एक रुपया भी क्यों न हो.’ इसके बाद वह पहले सिंगर सबके फेवरेट सूफी सिंगर कैलाश खेर को बुलाते हैं.
कैलाश खेर अपना चर्चित सॉन्ग ‘कौन है कौन है वो…’ गाते हैं जो बाहूबली में फिल्माया गया था.’ इसके बाद वह ‘कैसी है ये अनहोनी’, ‘बगड़ बम बम बम..’ गाते हैं.
इसके बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा ‘ऐसी लागी लगन’ में रमे नजर आते हैं. इसके बाद चांद अंगड़ाई ले रहा है गजल गाते हैं.
इसके बाद अक्षय कुमार, सिंगर सुदेश भोंसले से प्रस्तुति देने को कहते हैं. वह शुरुआत ‘शावा शावा महिया से करते हैं. इसके बाद वह सोना सोना दिल मेरा सोना…, जहां पर डाल डाल पर.. गाते हैं.
मशहूर गायिका अलका याग्निक ‘तुमसे मिलना बाते करना’, ‘एक दो तीन…’, जैसे सुपरहिट गाने गाती हैं. इसके बाद सिंगर सलीम ‘ये हौसला…’, अली मौला… जैसे शानदार गाने गाते हैं.