नये मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए प्रदेश भाजपा की विशेष पहल, 24 जनवरी को नये वोटरों से बात करेंगे पीएम मोदी
ग्रामीण क्षेत्रों में ‘चलो ग्रामे जाई’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी प्रदेश भाजपा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश भाजपा ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में बंगाल की भागीदारी बढ़ाने का फैसला किया है.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बंगाल में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता का दौरा किया था. इस बार भाजपा ने यहां 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसलिए भाजपा यहां युवतियों व नये मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर उत्सुक है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गेरुआ शिविर युवा महिलाओं का दिल जीतने के लिए एक खास कार्यक्रम शुरू कर रही है.
12 जनवरी के बाद राज्यभर में युवती सम्मेलन का होगा आयोजन
बंगाल बीजेपी पूरे राज्य में युवती सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. मालूम हो कि प्रदेश भाजपा का यह कार्यक्रम 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के बाद शुरू होगा. यह ””युवती सम्मेलन”” 18-35 वर्ष की युवा महिलाओं के साथ बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य बंगाल की युवा महिलाओं के बीच मोदी सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में जानकारी देना है. देश की महिलाओं के उत्थान के लिए मोदी सरकार ने क्या किया है, क्या परियोजनाएं लाई हैं, उन मुद्दों को बंगाल की युवा महिलाओं के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
Also Read: West Bengal :बंगाल में सीटों के बंटवारे पर अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान,’ममता बनर्जी से सीट की भीख नहीं मांगी’
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल में महिला वोट बैंक के एक बड़े हिस्से पर तृणमूल का एकाधिकार है. राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा योजनाओं से सत्तारूढ़ खेमे को बहुत फायदा हुआ है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल की युवतियों का दिल जीतने के लिए भाजपा खेमा भी नया कार्यक्रम शुरू कर रहा है.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले CAA होगा लागू! जानें क्या है यह कानून, क्यों हो रहा विरोध
24 जनवरी को नये वोटरों से बात करेंगे पीएम मोदी
वहीं, नये मतदाताओं को भी प्रदेश भाजपा खास तवज्जो देना चाहती है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को देशभर के नये मतदाताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन करेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री नये मतदाताओं से वर्चुअली बात करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश भाजपा ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में बंगाल की भागीदारी बढ़ाने का फैसला किया है. इस दिन राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें फर्स्ट टाइम वोटरों को शामिल किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी युवा मोर्चा के नेताओं को अधिक जिम्मेदारी लेने के लिए कहा गया है. उनको अपने क्षेत्र में नये मतदाताओं से संवाद करने और संबंध स्थापित करने को कहा गया है.