Brigade Rally : मोदी ने ममता और वाम मोर्चा दोनों पर किया हमला, दीदी से पूछा- इतना गुस्सा क्यों? लेफ्ट से बोले- कालो हाथ गोरा होये गेलो…
PM Modi Brigade Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल चुनाव 2021 से पहले अपनी ब्रिगेड रैली में ममता बनर्जी के साथ-साथ वाम मोर्चा पर भी जमकर हमला बोला. मोदी ने ममता से पूछा कि दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आता है?, तो लेफ्ट से पूछा कि कांग्रेस का काला हाथ अब गोरा हो गया क्या? पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी की स्कूटी इस बार नंदीग्राम में ही गिरेगी.
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल चुनाव 2021 से पहले अपनी ब्रिगेड रैली में ममता बनर्जी के साथ-साथ वाम मोर्चा पर भी जमकर हमला बोला. मोदी ने ममता से पूछा कि दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आता है?, तो लेफ्ट से पूछा कि कांग्रेस का काला हाथ अब गोरा हो गया क्या? पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी की स्कूटी इस बार नंदीग्राम में ही गिरेगी.
रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर उनके उस बयान के लिए निशाना साधा, जिसमें टीएमसी सुप्रीमो ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दैत्य और रावण करार दिया था. पीएम ने कहा कि दीदी को गुस्सा आ रहा है, क्योंकि उनका रिमोट कंट्रोल अब उनके पास नहीं रहा.
खेला होबे, खेला होबे… के नारे पर भी पीएम ने हमला बोला. कहा कि ये लोग अब कह रहे हैं कि खेला होबे. बताइए, अब क्या खेला होगा? करप्शन के नाम पर ये लोग खेल रहे थे. सत्ता में बैठे लोगों ने बंगाल की जनता की भावनाओं से खेला है. प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से पूछा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना?
Also Read: Brigade Rally LIVE : एतो राग केनो दीदी? ममता बनर्जी के रावण-दैत्य वाले बयान पर पीएम ने उठाया सवाल
श्री मोदी ने तृणमूल सुप्रीमो से सवाल किया कि बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं को पूरा करने की बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गयीं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पायीं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.
तृणमूल के राज में कोई बदलाव नहीं आया
प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में 10 साल में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आया. यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिला. नगर पंचायत और नगर निगम में पारदर्शिता की जरूरत है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को यहां की सरकार ने तहस नहस किया है.
Also Read: JP Nadda Bengal Visit: TMC के गढ़ में गरजे BJP अध्यक्ष नड्डा, ममता जी, एतो भय केनो? की होयेछे? मई मास थेके सोब होबे, होबे, होबे…
हम आपका दिल जीतते रहेंगे
पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मैं सिर्फ चुनाव में नहीं, हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे. अपने काम से, सेवा से, समर्पण से. इसके लिए हम अथक परिश्रम करेंगे. कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि यहां के नौजवानों, किसानों, उद्यमियों, बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम दिन-रात मेहनत करेंगे.
पीएम ने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको आसोल पोरिबोर्तन का विश्वास दिलाने आया हूं. बंगाल के विकास, बंगाल की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव, बंगाल में निवेश बढ़ाने, बंगाल के पुनर्निर्माण एवं बंगाल की संस्कृति की रक्षा का विश्वास दिलाने आया हूं.
Also Read: Mamata Banerjee Update : अमित शाह और पीएम मोदी देश के सबसे बड़े सिंडिकेट, सिलिगुड़ी में ममता का पलटवार
ममता दीदी ने बंगाल का भरोसा तोड़ा
उन्होंने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन, दीदी और उनके काडरों ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन्होंने बंगाल का विश्वास तोड़ा. बंगाल को अपमानित किया. यहां कि बहन-बेटियों पर अत्याचार किये. पीएम ने कहा कि बंगाल के महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया.
कालो हाथ गोरा होये गेलो…
ब्रिगेड की रैली से पीएम मोदी ने लेफ्ट पर भी वार किया. कहा कि आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आयी थी. आजादी के बाद कुछ समय तक काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोट बैंक की राजनीति हावी होती चली गयी. इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ावा दिया और नारा दिया- ‘कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, पुड़िये दाओ!’ अब बताइए कि ये काला हाथ गोरा हो गया क्या?
Posted By : Mithilesh Jha