देव दीपावली पर निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की यात्रा करेंगे PM मोदी, हंडिया-वाराणसी छह लेन की सड़क राष्ट्र को करेंगे समर्पित

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सोमवार को दौरा करेंगे. वह वाराणसी और प्रयागराज के बीच छह लेनवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही देव दीपावली के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. मालूम हो कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा होगा.

By Kaushal Kishor | November 28, 2020 10:27 PM

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सोमवार को दौरा करेंगे. वह वाराणसी और प्रयागराज के बीच छह लेनवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही देव दीपावली के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. मालूम हो कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा होगा.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और एनएच-19 के प्रयागराज के हंडिया और वाराणसी के राजा तालाब तक की छह लेन चौड़ीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

करीब 72 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ की लागत से छह लेन किया गया है. सड़क का चौड़ीकरण किये जाने से जाम की समस्या दूर होने के साथ स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी बढ़ी है. साथ ही हादसों में भी कमी आयी है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की देव दीपावली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा परियोजना की साइट का भी दौरा करेंगे और सारनाथ पुरातत्व स्थल जायेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. मालूम हो कि देव दीपावली का कार्यक्रम दीपावली के बाद आयोजित किया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदियों के किनारे और अन्‍य स्‍थानों पर दीये जला कर देव दीपावली मनायी जाती है.

उत्तर प्रदेश की काशी, अयोध्‍या और चित्रकूट की देव दीपावली का खास महत्‍व है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी वाराणसी का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version