पीएम के आगमन से पहले मोदी के रंग में रंगी काशी, गंगा आरती में दिखी स्वागत की झलक
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस बीच शनिवार को गंगा आरती में पीएम मोदी के स्वागत की खास झलक देखने को मिली.
Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी पूर्वांचल समेत वाराणसी में कई करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. रिंग रोड के किनारे मेहंदीगंज में होने वाली जनसभा पांडाल में एक लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है.
पीएम मोदी की जनसभा के चलते शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के द्वारा पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई. इस आरती में पीएम मोदी की तस्वीरों को रखकर फूलों से स्वागत लिखकर सजावट की गई.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे. काशी की स्वागत परंपरा हमेशा से पारंपरिक और आध्यात्मिक रही हैं. इसीलिए मां गंगा की आरती कर राष्ट्र के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है.
Also Read: Varanasi News: PM मोदी की जनसभा से पहले CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
इधर, काशी के घाटों पर लोकगीत की मधुर धुनि सुनने को मिल रही है. लोकगायक अमलेश कुमार शनिवार को यहां गंगा घाटों पर पीएम मोदी के जनसभा में आने को लेकर स्वागत गीत का गायन कर उन्हें काशीवासियों की तरफ़ से शुभकामना दे रहे हैं. क़ई करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पित करने आ रहे, पीएम मोदी के स्वागत गान में घाटों पर गायन हो रहा है.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में 25 अक्टूबर को ‘मोदी-मोदी’, पूर्वांचल को इन अहम योजनाओं की मिलेगी सौगात
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में आगामी 25 अक्टूबर को पीएम मोदी के आगमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के विकास को रफ्तार देने वाली रिंग रोड समेत दो दर्जन परियोजनाओं को पीएम नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के आगमन की जानकारी लगते ही प्रशासन की ओर से तैयार हो चुकी परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)