Varanasi News: वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी, PM मोदी के दौरे से पहले लिया तैयारियों का जायजा
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को सर्किट हाउस में अफसरों संग समीक्षा बैठक की.
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को सर्किट हाउस में अफसरों संग समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने नमो घाट और शाहंशाहपुर स्थित राजकीय कृषि एवं पशुधन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. 7 जुलाई को काशी आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी यहां विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे, वहीं इस समय सावन मास के प्रारंभ होने की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या काशी में पहुंचेगी. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव दुर्गा मिश्रा व डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान रविवार की शाम स्थलीय निरीक्षण के लिए काशी पहुंचे. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रमों को लेकर भी आयोजित कार्यक्रम स्थलों की जानकारी ली.
वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रमुख सचिव दुर्गा मिश्रा ने बताया कि मैंने और डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने सावन के मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. क्योंकि काशी विश्वनाथ के दर्शनों के लिए इसबार कांवरिया व भक्तो की अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी. पिछले दो साल से कोविड की वजह से इसबार श्रद्धालुओं में अति उत्साह देखने को मिलेगा. इसको ध्यान में रखकर हम योजना बनाएंगे ताकि सभी को सुगमता के साथ दर्शन -पूजन उपलब्ध हो सके. काशी विश्वनाथ धाम के भव्य निर्माण की वजह से लोग बड़ी संख्या में यहाँ दर्शनों के लिए आ रहे हैं.