20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी की सभा 27 जनवरी को बलियापुर में होगी, वहीं से करेंगे हर्ल प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

सूत्रों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर चार स्थलों पर मंथन हुआ. लेकिन, अंतत: बलियापुर हवाई अड्डा मैदान पर सभा कराने पर सहमति बनी. बलियापुर में जगह काफी है.

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद के बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, स्थल की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, जिला प्रशासन व भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

कई मायनों में बलियापुर पड़ा भारी : सूत्रों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर चार स्थलों पर मंथन हुआ. लेकिन, अंतत: बलियापुर हवाई अड्डा मैदान पर सभा कराने पर सहमति बनी. बलियापुर में जगह काफी है. यहां जनता के प्रवेश व निकास के लिए एक से अधिक द्वार बनाये जा सकते हैं. साथ ही हेलीकॉप्टर उतरने के लिए भी काफी व्यवस्था है. पीएम का इस मैदान पर पहले भी सभा हो चुकी है. बलियापुर मैदान में पहुंचने के लिए चार विधानसभा क्षेत्र सिंदरी, चंदनकियारी, धनबाद व निरसा के लोगों को सुविधा होगी. पास में ही सिंदरी में नवनिर्मित हर्ल प्लांट भी है.

ज्यादा उम्मीद है कि पीएम बलियापुर से ही हर्ल प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद भाजपा की तरफ से आयोजित प्रमंडलीय सभा को संबोधित करेंगे. बरवाअड्डा हवाई अड्डा में सोलर प्लांट लग जाने के चलते वहां जगह कम हो गयी है. साथ ही यहां अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बन पा रहा है.

Also Read: रांची: मकर संक्रांति पर नमो पतंग उत्सव, MP संजय सेठ बोले-राम मंदिर व PM मोदी के चित्र वाले पतंग होंगे आकर्षण
एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का होगा जुटान :

बलियापुर में होने वाली सभा में भाजपा के धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता व आम जन शामिल होंगे. तीनों ही क्षेत्र के सांसदों, इस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र जहां भाजपा के विधायक हैं, के साथ शुक्रवार को बैठक हो चुकी है. इस बार लोकसभा चुनाव में इन तीनों क्षेत्रों से भाजपा के टिकट के दावेदारों को भी कुछ जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें