16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में PM Modi दो लाख से अधिक महिलाओं से करेंगे संवाद, तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्ड

PM modi visit prayagraj: जिला प्रशासन के रिपोर्ट कार्ड पर उन महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिन से प्रधानमंत्री सीधे बातचीत करेंगे. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में तैयारिया का खाका तैयार किया जा रहा है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज अपने दौरे पर आ सकते हैं. सूत्रों की माने तो धानमंत्री के आगमन को लेकर प्रयागराज के परेड ग्राउंड में तैयारियों का खाका खिंचा गया है. यहां पीएम मोदी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब दो लाख से अधिक महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. पीएम मोदी मोदी इस संवाद के जरिए नारी शक्ति का संदेश देश और दुनिया को देंगे.

सूत्रों का कहना है कि पीएम जिन चुनिंदा महिलाओं से सीधे बात करेंगे उनके कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जिला प्रशासन तैयार कर रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को विशेष निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जानकारी है कि अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार व आजीविका मिशन के निदेशक भानु चंद्र गोस्वामी ने जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री सीडीओ सीपू गिरि, डीसीएनआर एलएमअजीत सिंह के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तीन दिन पहले वार्ता हुई है.

सूत्रों की माने तो 21 तारीख को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुछ महिलाओं से सीधे बात कर सकते हैं. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसी महिलाओं को शॉर्टलिस्ट और उनके काम के प्रोफाइल को चेक कर पीएमओ को भेजने के निर्देश दिए गए है. समूह से जुड़ी और सामाजिक कार्यों में लंबे समय से लगी ऐसी महिलाओं का रिपोर्ट कार्ड अब जिला प्रशासन पीएमओ को भेजने की तैयारी कर रहा है.

जिला प्रशासन के रिपोर्ट कार्ड पर उन महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिन से प्रधानमंत्री सीधे बातचीत करेंगे. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में तैयारिया का खाका तैयार किया जा रहा है.

Also Read: वाराणसी के बाद कानपुर में PM Modi का दौरा, IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें