PM Modi Kanpur Visit LIVE: कानपुर में मेट्रो परिचालन से वरुण देवता भी खुश, बोले पीएम मोदी

PM Modi Kanpur Visit LIVE: यूपी इलेक्शन 2022 से पहले कानपुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो क तोहफा दिया. पीएम ने कानपुर मेट्रो के उद्घाटन पर कहा कि आज कानपुर के अलावा वरुण देवता भी खुश है. PM Modi के कानपुर दौरे का यहां देखें Updates

By AvinishKumar Mishra | December 28, 2021 3:56 PM
an image

मुख्य बातें

PM Modi Kanpur Visit LIVE: यूपी इलेक्शन 2022 से पहले कानपुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मेट्रो क तोहफा दिया. पीएम ने कानपुर मेट्रो के उद्घाटन पर कहा कि आज कानपुर के अलावा वरुण देवता भी खुश है. PM Modi के कानपुर दौरे का यहां देखें Updates

लाइव अपडेट

PM सड़क मार्ग से चकेरी पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित करने के बाद जनसभा स्थल से सड़क मार्ग से चकेरी पहुंचे. खराब मौसम होने की वजह से वे सड़क मार्ग से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके पश्चात वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

पीएम ने फर्क साफ है का दिया नारा

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने माफियावाद का पेड़ इतना फैलाया कि उसकी छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए. अब योगी जी की सरकार, कानून व्यवस्था का राज वापस लाई है. इसलिए यूपी में अब निवेश भी बढ़ रहा है और अपराधी अपनी जमानत खुद रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं.

वरुण देवता भी खुश- पीएम

कानपुर मेट्रो के परिचालन के वक्त पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इससे यहां के वासी ही नहीं, वरुण देवता भी खुश है.

बीना-पनकी परियोजना का उद्घाटन

बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है. इस परियोजना के जरिए पेट्रोलियम, गैस आदि पदार्थों का सर्कुलेशन किया जाएगा.

हरदीप पुरी ने बताया

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कानपुर यूपी का पांचवा शहर है, जहां मेट्रो की सुविधा शुरू हुई है. इससे पहले नोएडा, लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जिले में है.

कानपुर में मूसलाधार बारिश

पीएम मोदी अब से कुछ देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे. कानपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके बावजूद कानपुर मेट्रो के उद्घाटन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है.

पीएम मोदी मेट्रों पर सवार

कानपुर में 13 साल के लंबे इंतजार के बाद मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है. पीएम मोदी मेट्रो के पहले सवारी बने हैं. पीएम के साथ सीएम योगी भी मेट्रो से कल्याणपुर पहुंचे हैं. यहां मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

पीएम मोदी कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे

पीएम मोदी कानपुर मेट्रो को अब से थोड़ी देर में हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी को आईआईटी कानपुर के मेट्रो का वर्चुअल मॉडल दिखाया जा रहा है. यहां से पीएम मोदी सफर करेंगे.

पीएम मोदी ने दिए टिप्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीक्षांत समारोह में कहा कि जीवन को एंज्वाय करना चाहिए. वहीं छात्रों को सुझाव देते हुए पीएम ने कहा कि कम्फर्ट और चैलेंज में से कोई एक चुनना है, तो हमेशा चैलेंज चुनें.

पीएम मोदी ने कहा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में कहा कि आजादी पूर्ण तभी साकार होगा, जब आत्मनिर्भर भारत बनेगा. इसके लिए छात्रों को अपने भीतर अधीरता लानी होगी.

कानपुर का इतिहास स्वर्णिम- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर का स्वर्णिम इतिहास रहा है. भारत वर्तमान में आजादी के 75वें वर्षगांठ में प्रवेश किया है. कानपुर आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले शहरों में से एक रहा है.

पीएम का संबोधन शुरू

पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आप आकर दुनिया के कैनवास पर हैं. आप पूरी दुनिया को एक्सप्लोर करने के लिए अब तैयार हैं. पीएम ने इस दौरान छात्रों से पूछा कि क्या यहां सीरियस होना जरूरी है.

पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉकचेन आधारित डिजिटली डिग्री का रिमोट से लोकार्पण किया. पीएम मोदी कानपुर के आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हो रहे हैं.

सीएम योगी का संबोधन 

आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए सभी लोगों की सहायता जरूरी है. यूपी इस ओर तेजी से अग्रसर है.

कानपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी इसके बाद आईआईटी मेट्रो स्टेशन से सफर भी करेंगे.

कानपुर में बारिश शुरू

कानपुर-शहर में शुरू हुई बारिश के चलते पीएम के रूट में बदलाव किया है. चकेरी एयरपोर्ट से कार द्वारा आईआईटी जा रहे हैं प्रधानमंत्री. रूट व्यवस्था दुरुस्त करने के यातायात विभाग को आदेश जारी किया गया है.

कानपुर में मेट्रो के उद्घाटन से पहले एमडी ने हवन पूजन किया है. मेट्रो को आज पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

13 साल का इंतजार आज होगा खत्म

13 साल के इंतजार के बाद पीएम मोदी अब से कुछ देर में कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. कानपुर मेट्रो का काम दो साल में पूरा हुआ है. पीएम मोदी इस दौरान सफर भी करेंगे.

कानपुर में रूट डायवर्ट

- साकेत नगर सब्जीमंडी तिराहा से कोई भी वाहन निराला नगर रेलवे ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा. यह वाहन सब्जीमंडी तिराहा से दाहिने मुड़कर आगे जाएंगे.

- चावला चौराहा से कोई भी वाहन दीप तिराहे की ओर नहीं जायेगा. चावला चौराहा से बायें मुड़कर आगे जाएंगे.

- मन्दाकिनी होटल की ओर से कोई वाहन दीप तिराहे को नहीं जा सकेगा.

पीएम मोदी कानपुर के लिए होंगे रवाना

अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के उद्धाटन और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना होंगे. इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में उनके साथ मौजूद रहेंगे.

Exclusive Photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां

PM Modi ने दी जानकारी

कानपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी सभी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे

13 साल करना पड़ा इंतजार

कानपुर मेट्रो शुरू करने की कवायद साल 2008 में शुरू हुई थी. साल 2008 रिपो में तत्कालीन केडीए वीसी मो. मुस्तफा प्ला और चीफ एसपीएस राघव ने मेट्रो को कानपुर में लाने की कवायद शुरू की थी.

कानपुर मेट्रो दो साल में बनकर तैयार

कानपुर में मेट्रो दो साल में बनकर तैयार हो गया है. कानपुर मेट्रो में कुल 11000 करोड़ की बजट प्रस्तावित था. कानपुर में 88 साल पहले ट्रम चलता था, लेकिन अब लोगों का मेट्रो का सपना पूरा हो जाएगा.

कानपुर मेट्रो में हुआ पहली बार

कानपुर में पहली बार डबल टी गार्डर का इस्तेमाल मेट्रो परियोजना में किया गया है. इससे सभी नौ मेट्रो स्टेशंस के कॉनकोर्स बनाए गए हैं. पहली बार मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए ओवरहेड केबल की जगह सबसे एडवांस थर्ड रेल डीसी ट्रैक्शन सिस्टम ट्रैक के साथ इंस्टॉल किया गया.

फ्लीट में डॉक्टरों की तैनाती

पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर आगमन को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी तैयारी की है. किसी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए पीएम की पुलिस लाइन से निकलने वाली फ्लीट में छह डॉक्टर्स की टीमें छह एंबुलेंस में तैनात रहेगी. उसमें चार एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रहेंगी.

Exit mobile version