Kanpur News: पीएम मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, सुरक्षा के होंगे विशेष इंतजाम

पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करने आ रहे हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 12:42 PM

Kanpur News: पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं. साथ ही पीएम आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे. दीक्षांत समारोह के बाद पीएम निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

मेट्रो-एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे 250 जवान

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए आईबी औऱ सीआईएसएफ की टीम मेट्रो के रूट का निरीक्षण करेंगी. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का प्लान भी तैयार है. मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ को सौंपी गई है. यूपीएसएसएफ के 250 जवान मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. कानपुर में 20 दिसंबर से UPSSF जवानों की तैनाती होगी. इसके साथ ही निजी सिक्योरिटी कंपनी के 150 जवान भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.

बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकेंगे जवान

योगी सरकार ने यूपी एसएसएफ की टीम को विशेष शक्तियां दी हैं. वहीं UPSSF के जवान, जोकि किसी को भी अपराध की धारा के तहत गिरफ्तार कर सकते हैं. फिर चाहे उस व्यक्ति ने अपराध किया हो या नहीं किया है. टीम को बिना वारंट के गिरफ्तार करने की शक्ति दी गई है. वहीं टीम को किसी की भी तलाशी लेने के लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी.

UPSSF टीम के ये रहेंगे कार्य

बता दें कि UPSSF की फोर्स को बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी लेने की परमिशन होगी, साथी ही बिना सरकार की इजाजत के कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगी. सरकारी इमारतों, दफ्तरों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष रूप से रहेंगी. अभी तक सिर्फ 5 बटालियन ही गठित की गई हैं. यूपी सरकार ने सितंबर 2020 में कोर्ट और धार्मिक स्थल पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version