9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: पीएम मोदी गाजियाबाद में करेंगे देश की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन, सीएम योगी ने परखी तैयारियां

देश की रैपिड रेल गाजियाबाद में चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

गाजियाबाद: देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित करने वाले स्थान का गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिये. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वसुंधरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचा. जहां उन्होंने जनसभा स्थल का पैदल ही निरीक्षण किया.

सीएम योगी जनसभा से पैदल ही रेपिडेक्स (रैपिड रेल) स्टेशन साहिबाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. रेपिडेक्स स्टेशन पर अधिकारियों ने रैपिड रेल की वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई और बहुत ही बारिकी से उन्हें इससे संबधित सभी बिंदुओं की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद जिला वासियों के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का जनपद गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी उद्घाटन करेंगे.

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. विजय कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक नंद किशोर गुर्जर, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल सहित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन तैयार

देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई तक चलेगी. यह दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन बनाया गया है. इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है. इस रूट पर साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं. रैपिड रेल की टेस्टिंग की जा चुकी है. इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. देश के पहले रैपिड रेल (RapidX) ट्रेन को बेटियां चलाएंगी. इसके अलावा स्टेशन कंट्रोल का जिम्मा भी बेटियों के हाथों में है. ये सभी गाजियाबाद की निवासी हैं. स्टेशन कंट्रोलर अंजू गाजियाबाद की रहने वाली हैं. वह साहिबाबाद स्टेशन कंट्रोलर के पद पर तैनात हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें