PM Modi आज यूपी के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन गोमती नगर का लोकार्पण करेंगे, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

PM Modi : यूपी के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन गोमती नगर का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.यह स्टेशन करीब 385 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह प्रोजेक्ट साल 2018 में शुरू हुआ था.

By Sandeep kumar | February 26, 2024 10:40 AM
an image

PM Modi : पीएम मोदी आज यूपी के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन गोमती नगर का उद्घाटन करेंगे. रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के पहल से यह स्टेशन करीब 385 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. ऐसे में वह खुद इसका निरीक्षण करने के लिए मौजूद रहेंगे. यह प्रोजेक्ट साल 2018 में शुरू हुआ था. यह यूपी का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन होगा. दो दशक पहले तक मात्र तीन प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन अब 6 प्लेटफॉर्म में तब्दील हो गया है. उससे पहले यह स्टेशन पर महज एक हाल्ट हुआ करता था. रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल से इसका निर्माण हुआ है. बता दें कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस स्टेशन की नींव रखी थी. लेकिन अब बहुत साल बाद इसको स्टेशन में तब्दील किया गया है. विभूति खंड की तरफ से स्टेशन का जो हिस्सा है उसको पूरी तरह से कामर्शियल में तब्दील कर दिया गया है. रेलवे की तरफ से 10 एकड़ में इसका निर्माण किया गया है. स्टेशन की उत्तर दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग भूतल के साथ दो तल की और दक्षिण टर्मिनल की बिल्डिंग भूतल के साथ एक तल की है. इसके अलावा 28 मीटर गुणे 85 मीटर का एयर कान कोर्स बनाया गया है.

इस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

यह एक मात्र स्टेशन है जहां खरीददारी से लेकर सफर करना तक आसान होगा. इसमें मॉल से लेकर वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज की सुविधा भी होगी. इसमें नए टर्मिनल पर 14 लिफ्ट और 13 एक्सेलेटर यात्रियों के लिए होंगे. खरीदारी का आनंद उठाने के लिए गोमती नगर स्टेशन पर एलडीए ने चार लाख वर्गफिट क्षेत्रफल में काम कराया है. इसमें कॉमर्शियल ब्लाक बनाया गया है. हर ब्लाक में डबल बेसमैंट के साथ भूतल और चार मंजिला निर्माण किया गया है. कॉमर्शियल ब्लाक में 12 लिफ्ट और आठ ऐस्कलेटर हैं. यहां गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी बड़े स्तर पर पार्किंग बनाई गई है. 29 हजार वर्गमीटर की डबल बेसमैंट की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां से अब ट्रेनों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा. ऐसे में जल्द ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम होगी. कई प्रमुख गाड़ियों का संचालन अब यही से कर दिया जाएगा.

इस स्टेशन के बारे यह भी जानें

  • नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग तीन मंजिला की बनाई गई है.
  • 2,380 वर्गमीटर में शानदार कॉनकोर्स बनाया गया है.
  • साउथ टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला बनाई जा रही है.
  • स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान टर्मिनल अलग-अलग हैं.
  • स्टेशन पर 09 एस्केलेटर एवं 09 लिफ्ट लगाई गई हैं.
  • रिटायरिंग रूम, वेटिंग लाउन्ज, फूड कोर्ट की व्यवस्था है.
  • दो पांच मंजिला कामर्शियल कॉम्प्लेक्स टावर का भी निर्माण किया गया है.
  • अपर एवं लोअर बेसमेंट में पार्किंग जैसी सुविधाएं हैं.
  • 460 मीटर लम्बी एलिवेटेड सड़क बनाई गई है.
  • स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट के जैसा अनुभव होगा.
Exit mobile version