// // धनबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, पीएम नरेंद्र मोदी निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों से करेंगे ऑनलाइन संवाद

धनबाद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, पीएम नरेंद्र मोदी निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों से करेंगे ऑनलाइन संवाद

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मतदाता दिवस को राष्ट्रीय समारोह की तरह मनाया जायेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘आई वोट फॉर श्योर’ वोटिंग बेमिसाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 9:51 AM

निरसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों से ऑनलाइन संवाद करेंगे. नये मतदाताओं को सूची से जोड़ने के लिए मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने निरसा पॉलिटेक्निक स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रशासन के साथ मिल कर भाजपा की ओर से कार्यक्रम किया जायेगा. विधायक अपर्णा व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का ऑनलाइन कार्यक्रम कॉलेज में होगा. इंटरनेट के साथ जुड़कर नये मतदाता प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. प्रधानमंत्री कॉलेज के टेक्निकल स्टूडेंट के साथ जुड़कर बातचीत करेंगे. इसकी व्यवस्था भाजपा की ओर से की जा रही है.

मतदाता दिवस को राष्ट्रीय समारोह की तरह मनाएं : अपर्णा

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मतदाता दिवस को राष्ट्रीय समारोह की तरह मनाया जायेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘आई वोट फॉर श्योर’ वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं, इन नए मतदाताओं को समर्पित किया जायेगा. चुनाव प्रक्रिया के उत्सव और समावेशिता को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम किया जायेगा. ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि ‘हम जरूर वोट डालेंगे, यह मतदाताओं को समर्पित है’ जो उनके वोट की शक्ति के माध्यम से निर्वाचीय प्रक्रिया में सहभागिता के प्रति उनकी भावनाओं और आकांक्षाओं को व्यक्त करता है.

Also Read: धनबाद : निरसा में जुलूस के दौरान झड़प, पुलिस ने स्थिति किया नियंत्रित

कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने गुरुवार को निरसा पॉलिटेक्निक स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. प्रशासन के साथ मिल कर भाजपा की ओर से कार्यक्रम किया जायेगा. विधायक अपर्णा व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का ऑनलाइन कार्यक्रम कॉलेज में होगा. इंटरनेट के साथ जुड़कर नये मतदाता प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. प्रधानमंत्री कॉलेज के टेक्निकल स्टूडेंट के साथ जुड़कर बातचीत करेंगे. इसकी व्यवस्था भाजपा की ओर से की जा रही है.

Also Read: National Voters Day 2022: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

Next Article

Exit mobile version