PM Modi Road show in Ahmedabad : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम को अहमदाबाद में रोड शो किया. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो अब तक का सबसे लंबा रोड शो है, जो करीब 54 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा. इस दौरान यह इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 14 विधानसभाओं को कवर करेंगे. इस रोड शो में पीएम मोदी अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट कवर करेंगे.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित भी की. प्रधानमंत्री मोदी का ये रोड शो जिन सीटों से गुजर रहा है, इनमें से 11 सीटों पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस रूट की तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री ने 6 नवंबर को अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक गुजरात के 33 में से 23 जिलों में अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 28 रैली और दो रोड शो किए हैं. गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित रोड शो प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात में तीसरा रोड शो है. इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला नरोडा, ठक्कर बापानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाडी, मणिनगर, दाणीलिमडा, जमालपुर, खाड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुरा, साबरमती, और गांधीनगर दक्षिण से होकर गुजरेगा.
Also Read: खुली जीप में पीएम मोदी, गुजरात में किया रोड शो, चार राज्यों में जीत से भाजपा गदगद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोड शो से पहले कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित भी किया. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कलोल में रैली की. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है. 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं.