पीएम मोदी ने जहां की सभा, वहां भाजपा सांसद ने करायी राम कथा, स्वामी रामभद्राचार्य ने मांग लिया ‘ सीता बाजार ‘

धर्म और नाम बदलने की सियासत की जद में आगरा का वह कोठी मीना बाजार भी आ गया है , जहां व्यावसायिक मेला, खेल- तमाशे के साथ- साथ सियासी सभा भी होती हैं. स्वामी रामभद्राचार्य की राम कथा के पांडाल से इस मैदान का नाम माता सीता के नाम पर करने की मांग हो गयी है.

By अनुज शर्मा | April 5, 2023 10:40 PM

आगरा. वर्ष 2013, में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कोठी मीना बाजार से भाजपा की अखंड जीत का सिलसिला शुरू किया, उस मैदान का नाम सीता बाजार करने की मांग उठी है. यह मांग रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में एक जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उठायी है. धर्मगुरू ने केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगे बुधवार को सियासी दांव खेल दिया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य कोठी मीना बाजार के मैदान पर श्री राम कथा कह रहे हैं. राम के नाम के साथ नारे लगा रहे हैं. राम कथा के जिस मंच से दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव और कांशीराम को राम का विरोधी करार दिया जा रहा है, उस कार्यक्रम के जजमान भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रामशंकर कठेरिया हैं.

हर दिन एक नए सियासी एजेंडा पर चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा से भाजपा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने कोठी मीना बाजार में 3 अप्रैल से श्री राम कथा का आयोजन कराया है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य कथा व्यास हैं. श्री राम कथा के तीसरे दिन स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा मुलायम सिंह यादव और काशीराम को लेकर एक नारा दिया गया है. जिसे सपा और बसपा के गठबंधन के समय के नारे का जवाब बताया जा रहा है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे और संसद में श्रीरामचरितमानस पर बिल लेकर आएंगे’. दूसरे दिन उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर कहा कि ‘जल्द ही पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत में मिला लिया जाएगा’.

धर्मगुरु ने कहा-मीना नाम अपमानजनक

श्री राम कथा के तीसरे दिन स्वामी रामभद्राचार्य ने सपा और बसपा के गठबंधन पर भी तीखा प्रहार करते हुए उनके एक नारे का जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि जब सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था तो राम को लेकर एक नारा दिया था , अब लोगों की जुबान पर पलटवार वाला नया नारा है. स्वामी रामभद्राचार्य ने केंद्रीय मंत्री और सांसद रामशंकर कठेरिया से कहा है कि जिस कोठी मीना बाजार प्रांगण में श्री राम कथा हो रही है उसका नाम बदलकर सीता बाजार रखें. कोठी मीना बाजार में मीना नाम अपमानजनक होता है .

हर चुनाव से पहले पीएम मोदी ने की सभा, परिणाम अजेय

कोठी मीना बाजार का मैदान पीएम मोदी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. वर्ष 2013 में रैली की और 2014 के भाजपा लोकसभा चुनाव में 73 सीटों पर जीत गयी. वर्ष 2016 की सभा के बाद वर्ष 2017 में विधान सभा की 325 सीट जीत लीं. लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 की रैली के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश की 63 सीट जीत गयी.

Next Article

Exit mobile version