16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, न्यूज चैनल के अधिकारी को भेजा ई-मेल, जांच में जुटी नोएडा पुलिस

नोएडा पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं. पुलिस अफसरों के मुताबिक मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक न्यूज चैनल के मैनेजर विजय कुमार ने पुलिस से मामले में शिकायत की है.

Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जानकारी सामने आते ही नोएडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नोएडा के थाना सेक्टर-20 में एक न्यूज चैनल के सीनियर ऑफिसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर को एक ई-मेल मिला है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को हत्या करने की धमकी दी गई है.

नोएडा पुलिस ने वरिष्ठ अफसर के नेतृत्व में तीन टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है. धमकी भरी ई-मेल भेजने वाले युवक का नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है. आरोपी की आईडी singhkartik78107@gmail.com है. इस मामले में थाना सेक्टर 20 में आईपीसी की धारा 152A(1)(बी), 505(1)(बी), 506, 507 व 66D आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अब एग्जाम से पहले उठा लिए जाते हैं मुन्ना भाई, 795 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

इस बीच नोएडा पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं. पुलिस अफसरों के मुताबिक मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक न्यूज चैनल के मैनेजर विजय कुमार ने पुलिस से मामले में शिकायत की है. इसके मुताबिक उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को ई-मेल भेजकर देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है.

पुलिस को इस मामले में अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जल्द खुलासा किया जाएगा. पुलिस को शक है कि किसी मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने इस तरह की ई-मेल किया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. साइबर टीम को भी मामले में लगाया गया है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें