विक्टोरिया मेमोरियल के बाद 7 फरवरी को हल्दिया में एक मंच पर नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी!

narendra modi in west bengal: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह के बाद अब हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मंच पर आ सकती हैं. 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोलियम मंत्रालय की एक परियोजना का शिलान्यास और तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने हल्दिया आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 7:41 PM

हल्दिया (रंजन माइती) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह के बाद अब हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मंच पर आ सकती हैं. 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोलियम मंत्रालय की एक परियोजना का शिलान्यास और तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए हल्दिया आ रहे हैं.

इस कार्यक्रम के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जायेगा. भारत सरकार के पेट्रोलियम और सड़क परिवहन विभाग ने प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को हल्दिया में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी तीन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री हल्दिया के हेलीपैड मैदान में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने इस कार्यक्रम को जनसभा का रूप देने का निर्देश दिया है. उन्होंने खुद हल्दिया जाकर हेलीपैड मैदान के सभास्थल का जायजा लिया. उनके साथ सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, हल्दिया की विधायक तापसी मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला के नेता मौजूद थे.

Also Read: तृणमूल के साथ मिलकर बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है लालू प्रसाद की पार्टी राजद

पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रधान ने इस मैदान में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें जनसभा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी. करीब साढ़े 6 एकड़ में फैले हल्दिया हेलीपैड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पूर्वी मेदिनीपुर तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ममता बनर्जी के भतीजे (भाईपो) एवं तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अभिषेक और शुभेंदु के बीच वाक-युद्ध चरम पर है.

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: बंगाल सरकार की स्वास्थ्य योजना सिर्फ झांसा : राजीव बनर्जी

उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी ने शुभेंदु के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शुभेंदु ने ममता बनर्जी को यहां 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित करने का संकल्प लिया है. साथ ही कहा है कि वह ऐसा नहीं कर पाये, तो राजनीति छोड़ देंगे. दूसरी तरफ, ममता को नंदीग्राम में जिताने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version